Site icon ISCPress

ये नया भारत है, किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं: पीएम मोदी

ये नया भारत है, किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पाकिस्तान, आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा पर कड़े संदेश दिए। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने भारत की बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, लेकिन भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया।

पीएम मोदी ने महाराजा भोज के शौर्य और महर्षि दधिचि के त्याग का उल्लेख करते हुए कहा कि, यही परंपरा हमें राष्ट्र गौरव और सुरक्षा के लिए दृढ़ रहने की प्रेरणा देती है। उन्होंने दावा किया कि, भारतीय जवानों ने पलभर में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया और हाल ही में एक पाकिस्तानी आतंकी का ‘रो-रोकर बयान’ इसका सबूत है।

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की परमाणु धमकियों पर भी तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ‘‘यह नया भारत है, जो किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं। यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है।’’ पीएम मोदी ने इस मौके पर 17 सितंबर को इतिहास से जोड़ते हुए कहा कि, इसी दिन सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते हैदराबाद को विलय कर भारत का गौरव पुनः स्थापित किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि, दशकों तक इस ऐतिहासिक उपलब्धि को भुला दिया गया, लेकिन उनकी सरकार ने इसे अमर कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि, विश्वकर्मा जयंती के दिन धार में हुए इस शुभारंभ से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई दिशा मिलेगी, किसानों को उचित मूल्य और युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि, यह परियोजना केवल धार की नहीं बल्कि पूरे देश की माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सुरक्षा, औद्योगिक प्रगति और नारी शक्ति को एक सूत्र में पिरोते हुए कहा कि देश की प्राथमिकता मां भारती की सुरक्षा और नागरिकों का सम्मान है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार जताया और देशवासियों को नए औद्योगिक उपक्रमों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस तरह प्रधानमंत्री का धार दौरा जन्मदिन के अवसर पर राजनीतिक संदेश, औद्योगिक विकास और ऐतिहासिक प्रसंगों का संगम साबित हुआ।

Exit mobile version