मुआवजा’ और ‘बीमा’ में फर्क है, शहीद अग्निवीर अजय कुमार जी के परिवार को कोई मुआवजा नहीं मिला है: राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया है कि पंजाब के ‘शहीद अग्निवीर’ अजय कुमार के परिवार को केंद्र की मोदी सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो सहायता शहीद अजय कुमार के परिवार को मिलनी चाहिए थी वो उन्हें नहीं मिली। राहुल गांधी ने कहा सरकार ने अजय के परिवार को केवल बीमा राशि दी है, और जहां तक मैं समझता हूं मुआवजा और बीमा में फर्क होता है।
उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर कर कहा, शहीद अग्निवीर अजय कुमार जी के परिवार को आज तक सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं मिला है। राहुल ने कहा कि मुआवजे और बीमा में फर्क होता है तथा शहीद के परिवार को सिर्फ बीमा कंपनी की ओर से भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा, सरकार की ओर से जो सहायता शहीद अजय कुमार के परिवार को मिलनी चाहिए थी, वो नहीं मिली है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा, “देश के लिए जान देने वाले हर शहीद के परिवार का आदर किया जाना चाहिए पर मोदी सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है। सरकार कुछ भी कहे, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है और मैं इसे उठाता रहूंगा। INDIA गठबंधन सेना को कभी कमज़ोर नहीं होने देगा।
शहीद अग्निवीर अजय कुमार जी के परिवार को आज तक सरकार की ओर से कोई Compensation नहीं मिला है। ‘Compensation’ और ‘Insurance’ में फर्क होता है, शहीद के परिवार को सिर्फ बीमा कंपनी की ओर से भुगतान किया गया है।
अजय कुमार के परिवार के सदस्यों ने सरकार से अग्निवीर योजना को बंद करने की मांग की है। अग्निवीर कुमार की बहन ने पूछा, “मेरे भाई ने चार साल की नौकरी के लिए अपनी जान दे दी. जबकि सरकार 1 करोड़ रुपये देने का वादा करती है, क्या कोई परिवार उसके बिना केवल इतनी रकम पर जीवित रह सकता है?”