सरकार के ख़िलाफ़ रणनीति तैयार करने के लिए विपक्ष कर रहा बैठक

सरकार के ख़िलाफ़ अगली रणनीति तैयार करने के लिए विपक्ष कर रहा बैठक

संसद के मॉनसून सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बुरी तरह से बाधित हो रही है. विपक्ष केंद्र सरकार से पेगासस और कृषि कानून के मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछ रहा है और विपक्ष का कहना है कि सरकार इन मुद्दों पर जवाब नहीं देना चाहती है

केंद्र सरकार को घेरने के लिए विपक्ष आगामी रणनीति तैयार करने के लिए विपक्ष संसद भवन में मीटिंग कर रहा है. मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी संसद पहुंच चुके हैं. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडगे और अधीर रंजन चौधरी, शिवसेना सांसद संजय राउत और आरजेडी के मनोज झा बैठक के लिए पहुंच चुके हैं.

ग़ौर तलब है कि बैठक में कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी, एनसीपी, शिवसेना, आरजेडी, समाजवादी पार्टी (SP), सीपीआईएम, आप, सीपीआई, आईयूएमएल, आरएसपी, नेशनल कॉन्‍फ्रेस और एलजेडी के प्रतिनिधि हिस्‍सा ले रहे हैं.दोपहर 12:30 बजे विपक्ष के नेताओं को बस से जंतर मंतर जाने का कार्यक्रम है.

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह राहुल गाँधी ने विपक्ष के नेताओं की ब्रेकफास्‍ट मीटिंग की थी. जिस मीटिंग के अहम् मुद्दे पेगासस जासूसी कांड, कोरोना महामारी को ‘हैंडल’ करने में सरकार की कथित नाकामी और किसान आंदोलन थे.

उसके बाद राहुल गाँधी ने साइकिल की सवारी करके पेट्रो उत्‍पादों की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर ध्‍यान केंद्रित किया था. इसके बाद कुछ अन्‍य नेता भी साइकिल पर सवारी करते नजर आए थे. जिसमे तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, एनसीपी की सुप्रिया सुले, शिवसेना के संजय राउत और डीएमके की कनिमोझी उन नेताओं में शामिल थे जिन्‍होंने विपक्ष की इस मीटिंग में हिस्‍सा लिया.

बता दें कि पेगासस के मुद्दे पर मॉनसून सत्र नहीं चल पा रहा है. सरकार विपक्ष पर आरोप लगा रही है, जबकि विपक्ष का कहना है कि सरकार अहम मसलों पर बहस के लिए तैयार नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles