इस समय गृहमंत्री को संसद में होना चाहिए न कि बंगाल में : महुआ मित्रा

आज गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल के दौरे को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मित्रा ने संसद में उनपर निशाना साधा जिसपर कुछ विवाद भी हुआ लेकिन महुआ मित्रा ने भाषण को लेकर उठे विवाद पर कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं बोला है जो सही था वही बोला है क्योंकि इस महत्वपूर्ण वक्त में गृह मंत्री अमित शाह को संसद में होना चाहिए लेकिन वो पश्चिम बंगाल में रैली कर रहे हैं।

विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव पर मोइत्रा ने कहा कि यह BJP की आदत है, जो किसी न किसी तरीके से दूसरों को चुप कराना चाहती है. तृणमूल कांग्रेस सांसद का कहना है कि विशेषाधिकार हनन के लिए अनुच्छेद 121 का हवाला दिया गया है.लेकिन उन्होंने जो कहा है वह पब्लिक डोमेन है. और एक सांसद होने के नाते उनका यह विशेषाधिकार है कि जो कुछ उनके मन में है, वह सबके सामने रखें. मैंने सिर्फ सच्चाई सामने रखी है.”

संसद में भाषण के कुछ अंश हटाए जाने के सवाल पर मोइत्रा ने कहा, लोकसभा की वेबसाइट पर अभी यह उपलब्ध है. मैंने किसी संसदीय प्रक्रिया का उल्लंघन नहीं किया है.

बता दें कि टीएमसी सांसद ने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा था कि संसद चालू है, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह बंगाल में हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन के मुद्दे पर अहम जानकारी दे रहे हैं. भीमा कोरेगांव और 26 जनवरी की हिंसा को लेकर अहम खुलासा हुआ है, लेकिन उनकी प्राथमिकता कुछ और है.

‘जय श्री राम’ के नारे पर मोइत्रा ने कहा कि बीजेपी ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को बीजेपी ने गलत समझा है. उन्होंने कहा.हम क्या कहेंगे और कब कहेंगे, इसके लिए बीजेपी से पूछने की जरूरत नहीं है. कोई हमें न बताए कि हमें कौन सा नारा देना है.

TMC अपनी पहचान और संस्कृति को लेकर बेहद साफ़ है और मै बीजेपी को बता देना चाहती हूँ कि बंगाल की जनता सब जानती है. 294 सीटों की विधानसभा में कुछ विधायकों के BJP के पाले में जाने पर कहा कि कुछ नेताओं को लगता है कि टीएमसी में सीट नहीं मिलेगी, लिहाजा उन्हें छोड़ दिया. दूसरी पार्टियों से भी कई नेता दूसरी जगह गए हैं.

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles