किसान आंदोलन के आगे झुकी सरकार, प्रधानमंत्री ने किया कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान

किसान आंदोलन के आगे झुकी सरकार, प्रधानमंत्री ने किया कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है।

किसान आंदोलन को खत्म करने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आज देशवासियों से माफी मांगते हुए कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी। सरकार छह कर भी कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाई। आज गुरु नानक देव का पवित्र पर्व है। यह समय किसी को दोष देने का नहीं है। मैं आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीनों कृषि कानूनों को सरकार वापस लेने का फैसला कर चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि हम तीनों कृषि कानूनों को वापस ले रहे हैं और हम इस महीने के अंत में कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन में भाग ले रहे किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वह प्रकाश पर्व पर अपने घर वापस चले जाएं।

प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के विशेष अवसर पर विवादित कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा की है। कार्तिक पूर्णिमा और गुरु पर्व की शुभकामनाएं देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने बहुत सी चुनौतियां को बेहद नजदीकी से देखा है। किसान हमारी पहली प्राथमिकता हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि 100 में से 80 किसान ऐसे हैं जिनके पास सिर्फ 2 हेक्टेयर जमीन है। देश भर में ऐसे किसानों का आंकड़ा 10 करोड़ से भी अधिक है। उनकी जिंदगी का आधार यही जमीन का छोटा सा टुकड़ा है और इसी के सहारे वह अपने पूरे परिवार का गुजारा करते हैं। समय गुजरने के साथ-साथ जमीन का यह टुकड़ा और छोटा होता जा रहा है। हमारी सरकार ने अच्छी क्वालिटी के बीज और यूरिया के साथ ही किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड और माइक्रो इरिगेशन से जोड़ा है। हमारी सरकार ने 22 करोड़ से ज्यादा स्वाइल हेल्थ कार्ड बांटे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कृषि मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए भी सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खर्च किए हैं। हमने इन इन तीनों कृषि कानूनों को भी किसानों को समझाने का भरपूर प्रयास किया। बहुत कोशिशें की लेकिन किसान समझ नहीं पाए। हमने किसानों की बातों और उनके तर्कों को भी सोचने समझने में कोई कमी नहीं की। किसानों को जिन कानूनों पर आपत्ति थी सरकार ने उन्हें समझाने की भरपूर कोशिश की।

याद रहे कि 17 सितंबर 2020 को केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों को पास किया था जिसका किसान संगठनों ने विरोध करते हुए वापस लेने की मांग की थी। सरकार कहती रही है कि इस कानून के माध्यम से केंद्र सरकार एमएसपी खत्म कर देगी और किसान उद्योगपतियों के रहमों करम पर होगा, वहीँ सरकार का कहना था कि उन कानूनों के माध्यम से कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा तथा किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। पिछले 1 साल से देश भर के किसान दिल्ली की सीमाओं के आसपास आंदोलन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles