मोदी सरकार की निर्यात नीति के कारण वैक्सीन की कमी से जूझ रहा है देश: सोनिया गाँधी

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने शनिवार को केंद्र सरकार (Central Government) पर आरोप लगाते हुए कहा किकेंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना महामारी (Corona Virus) में कुप्रबंधन किया और दूसरे देशों को टीके का निर्यात कर देश में इसकी कमी होने दी. बता दें कि मोदी सरकार ने बहुत से देशों में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को निर्यात किया है और कुछ देशों को कोरोना वैक्सीन उपहार के तौर पर भेजी है

सोनिया गाँधी ने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कांग्रेस के गठबंधन वाली प्रदेश सरकारों में शामिल पार्टी के मंत्रियों की बैठक में यह भी कहा कि कोरोना के संक्रमण के प्रसार से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने के साथ साथ ही कमजोर वर्ग के लोगों की मदद की जरूरत भी है.

सोनिया ने कहा: ‘कोरोना वायरस तेज़ी के साथ पुरे देश में बढ़ रहा है ऐसे में हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम मुद्दों को उठाएं और सरकार पर दबाव बनाएं ताकि सरकार जनहित में काम करे.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा: “केंद्र सरकार को पहले भारत के लोगों को टीका लगवा देना चाहिए था उसके बाद उसको निर्यात और दूसरे देशों के तोहफे में देना चाहिए था.”

उन्होंने कहा कि संघवाद का सम्मान करते हुए राज्यों के साथ सहयोग करना और विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार के प्रयासों में सहयोग करना इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में समान रूप से महत्वूपर्ण है. इस लड़ाई में सब एकजुट हैं.

बता दें कि सोनिया ने कहा: ‘चुनावी रैलियों, बैठकों और धार्मिक आयोजनों से कोरोना के मामलों में तेजी आई है. इसके लिए हम सभी कुछ हद तक जिम्मेदार हैं. हमें यह जिम्मेदारी स्वीकार करने और राष्ट्र के हित को खुद से ऊपर रखने की जरूरत है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles