दादरा नगर हवेली के सांसद मोहन ढेलकर की संदिग्ध मौत, होटल में मिला शव

दादरा नगर हवेली के सांसद मोहन ढेलकर की संदिग्ध मौत हो गई है उनका शव मुम्बई के एक होटल में मिला है. मरीन ड्राइव के होटल सी ग्रीन में उनका शव मिला है. उनके खुदकुशी करने की आशंका जताई जा रही है. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं कि उनकी मौत की वजह क्या रही.

बता दें कि मोहन ढेलकर छह बार लोकसभा सांसद रहे उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत सिलवासा में ट्रेड यूनियन लीडर के तौर पर की थी. उन्होंने 1985 में आदिवासी विकास संगठन की स्थापना भी की थी.
पहली बार वर्ष 1989 में दादरा नगर हवेली से लोकसभा के लिए निर्दलीय सांसद के तौर पर चुने गए. वर्ष 1991 और 1996 का चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता. 1998 में वह बीजेपी के टिकट पर लोकसभा पहुंचे. ढेलकर ने 1999 में निर्दलीय और 2004 में भारतीय नवशक्ति पार्टी के चिन्ह पर लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की. 2020 में वह जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles