ISCPress

मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा ने रुचि वीरा को नामांकन से रोका

मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा ने रुचि वीरा को नामांकन से रोका

मुरादाबाद: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है। नामांकन के अंतिम दिन यहां से सपा उम्‍मीदवार कौन होगा, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। पहले खबर आई कि सपा ने मौजूदा सांसद डॉ एसटी हसन का टिकट काटकर पूर्व विधायक रुचि वीरा को टिकट दे दिया है। रुचि वीरा ने पार्टी से आज नामांकन करने के लिए भी कह दिया था। अब सूत्रों का कहना है कि सपा सपा ने रुचि वीरा को नामांकन करने से रोक दिया है।

सूत्रों का दावा है कि मुरादाबाद सीट अब एसटी हसन वहां चुनाव लड़ेंगे। बुधवार रात एसटी हसन का टिकट कटने की सूचना के बाद से पार्टी समर्थकों में नाराजगी थी। सूत्रों का दावा है कि आजम खान किसी भी कीमत पर रुचि वीरा को मुरादाबाद से चुनाव लड़ाना चाहते थे। रुचि बिजनौर की रहने वाली हैं। उनका मुरादाबाद से कोई वास्ता भी नहीं था। लेकिन आजम खां सीतापुर जेल में बंद है और उनकी करीबी को समाजवादी पार्टी ने टिकट देने से इंकार कर दिया।

एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि सपा नेतृत्‍व ने डॉ एसटी हसन को मुरादाबाद की जगह रामपुर से चुनाव लड़ने को कहा पर उन्‍होंने इससे इन्‍कार कर दिया। इसलिए वह मुरादाबाद से ही चुनाव लड़ेंगे। इसलिए रुचि वीरा को नामांकन भरने से रोक दिया गया है। रामपुर में चल रही खींचतान से सपा आलाकमान नाराज बताए जा रहे हैं। उन्‍होंने इसके लिए रामपुर जिला यूनिट के पदाधिकारियों को लताड़ भी लगाई।

सपा सांसद और प्रत्याशी डॉ एस टी हसन के भाई मंज़ूर उल हसन ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि रुचि वीरा का टिकिट कैंसिल होगा। उन्होंने कहा कि डॉ. एस टी हसन के लिए संशोधित लेटर सपा की यूपी इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल लेकर मुरादाबाद आ रहे हैं। एसटी हसन को सपा ने 24 मार्च को ही प्रत्याशी के तौर पर घोषित किया था। ऐसा नहीं है कि मुरादाबाद सीट पर टिकट में बदलाव की चर्चा अभी से हो। बीते कई महीनों से इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति थी।

Exit mobile version