रामपुर से सपा ने दिल्ली पार्लियामेंट मस्जिद के इमाम को प्रत्याशी बनाया

रामपुर से सपा ने दिल्ली पार्लियामेंट मस्जिद के इमाम को प्रत्याशी बनाया

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम मुहिब्बुलाह को रामपुर से टिकट दिया है। रामपुर लोकसभा सीट से एसटी हसन को उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन मुहिब्बुलाह के नाम के एलान के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया है।

सूत्रों के अनुसार आज मोहिबुल्लाह नदवी नामांकन कर सकते हैं। आज नामांकन का आखिरी दिन है। आज दोपहर 3:00 बजे तक होगा नामांकन। मोहिबुल्लाह नदवी मूलत: रामपुर के रहने वाले हैं। लखनऊ स्थित नदवा कॉलेज से मोहिबुल्लाह ने मौलवी की डिग्री प्राप्त की है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से भी उनकी शिक्षा दीक्षा हुई। मौलाना मोहीबुल्लाह नदवी JAMIA से भी पढ़े हैं।

बता दें वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर से आजम खां ने जीत हासिल की थी, किंतु बाद में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद हुए उपचुनाव में भाजपा के घनश्याम लोधी ने यहां से जीते थे। इस बार भी भाजपा ने घनश्याम लोधी को ही रामपुर से टिकट दिया है।

समाजवादी पार्टी रामपुर के बिगड़े सियासी समीकरण साधने की कोशिश में जुटी। सूत्रों के अनुसार मोहीबुल्लाह नदवी आज़म खान की पसंद नहीं है। वह सपा मुखिया अखिलेश यादव के क़रीबी माने जाते हैं। मौलाना नदवी और अखिलेश के बीच मुलाकात हो चुकी है, जिसकी तस्वीर भी सामने आई है। चूंकि आजम फिलहाल सजायाफ्ता हैं और जेल में बंद हैं, इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ सकते। इसलिए सपा को रामपुर सीट पर किसी दमदार उम्मीदवार की तलाश थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles