सोनू सूद नेशनल शूटर की रहस्यमई मौत से दुखी, भेजी थी लाखों की राइफल

सोनू सूद नेशनल शूटर की रहस्यमई मौत से दुखी, भेजी थी लाखों की राइफल नेशनल शूटर कोनिका लायक की रहस्यमई मौत ने शोक की लहर फैला दी है।

सोनू सूद इस प्रतिभाशाली शूटर की मौत से बेहद दुखी हैं। सोनू सूद ने पिछले कुछ सालों में समाज सेवा के क्षेत्र में बेहद उल्लेखनीय काम करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है। कोरोना काल में विशेषकर उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्से में लोगों की मदद करते हुए देशवासियों के बीच अपना अलग स्थान बनाया है।

सोनू सूद बिना किसी देरी के लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए कोरोना काल में बेहद एक्टिव रहे हैं। खास और आम हर तरह के लोगों को मदद पहुंचाते हुए सोनू सूद ने खूब वाहवाही बटोरी। सोनू सूद ने ऐसे ही एक नेशनल शूटर की मदद करते हुए उन्हें जर्मन राइफल भेजी थी।

कोलकाता की रहने वाली नेशनल शूटर कोनिका लायक की मौत की खबर को ट्वीट करते हुए सोनू सूद ने अपना दुख जाहिर किया है। सोनू सूद का कोनिका लायक से गहरा लगाव था। उनकी मौत पर सोनू सूद बेहद भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर अपना दुख प्रकट करते हुए कहा आज सिर्फ मेरा नहीं सिर्फ धनबाद का नहीं पूरे देश का दिल टूटा है।

 

सोनू सूद ने इस से पहले किए गए ट्वीट में भी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा था ” इस दुखद खबर से दिल पूरी तरह टूट गया। मुझे याद है जब कोनिका को राइफल भेंट की थी तो उसने मुझे ओलंपिक्स का मेडल लाने का वादा किया था। आज वह सब खत्म हो गया। ईश्वर उसके परिवार को शक्ति दे। इसके साथ ही उन्होंने दिल टूटने वाली इमोजी भी शेयर की है।

 

नेशनल शूटर कोनिका लायक की बुधवार को कोलकाता में मौत हो गई थी। नेशनल लेवल तक कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली 26 साल की कोनिका धनबाद के धनसार की रहने वाली थी। अभी तक उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। राष्ट्रीय स्तर की शूटर को सोनू सूद ने 2.70 लाख रुपए कि जर्मन राइफल भेजी थी। कोनिका ने वादा किया था कि वह इसी राइफल से ओलंपिक में मेडल जीतेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles