कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सोनिया गाँधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

नई दिल्ली: देश में COVID-19 के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है.

सोनिया गाँधी ने आज कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार के पास तैयारी करने के लिए एक साल का समय था लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया दुखद है कि आज फिर देश उसी हालत में है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने बैठक में देश में मेडिकल, ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी , हॉस्पिटल में बेड की कमी और वैक्सीन की कमी को लेकर ‘पीएम मोदी की चुप्पी’ पर हमला बोला है साथ ही गाँधी ने इस बात पर ज़ोर देते हुए कहा है कि सरकार को वैक्सीनेशन की उम्र 25 साल करनी चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष ने ऑनलाइन मीटिंग के बाद कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई हमारे लिए राष्ट्रीय चुनौती है, जिसे राजनीति के ऊपर रखा जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि हम इस बात को नहीं जुठला सकते कि कोरोना की दूसरी लहर ने देश को बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है. हमारे पास तैयारी के लिए एक साल था लेकिन हमने कुछ नहीं किया और दुख इस बात का है, कि आज हम फिर उसी स्थिति में फंस गए हैं.’

सोनिया गाँधी ने अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर भी चिंता व्यक्त की है उन्होंने कहा कि देशभर से आ रही खबरें बता रही हैं कि कोविड वैक्सीन की कमी चल रही हैं, वहीं कई जगहों पर तो लोगों को आक्सीजन सिलेंडर भी नहीं मिल रहे हैं ‘।

बता दें कि पिछले हफ्ते कांग्रेस-शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में सोनिया गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया कि वो इस संकट का आकलन और प्रबंधन करने में नाकाम रही है और बचाव के लिए आगे की तैयारी को लेकर कोई कदम नहीं उठा सकी है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘सरकार को टीकाकरण की प्राथमिकता पर पुनर्विचार करना चाहिए और आयु सीमा को घटाकर 25 साल करना चाहिए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles