नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों को ट्रैक्टर रैली की अनुमति मिलने के बाद ने दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है गणतंत्र दिवस को परेड वाले तीनों मार्गों सिंघू बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर आज शाम से ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है साथ ही ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इसके लिए एडवाइजरी की गई है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे जिसकी वजह से इन मार्गों पर यातायात प्रभावित रहने की आशंका है। इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि परेशानी से बचने के लिए इन रास्तों के अलावा दूसरे रास्तों को चुनें ।
ये रूट रहेंगे डायवर्ट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि एनएच -44 जीटीके रोड की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सिंघू शनि मंदिर, अशोक फार्म / जंति टाल, हमीदपुर, सुंदरपुर माजरा,मुखमेलपुर, कादीपुर, कुशक कॉलोनी, मुकरबा चौक, जीटीके डिपो से डायवर्ट किया जाएगा।
बवाना रोड की ओर जाने वाले ट्रैफिक को जेल रोड, केएनके मार्ग, जी 3 एस मॉल, मधुबन चौक, रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन, रिठाला चौक, पंसाली चौक, हेलीपैड टी-पॉइंट, उत्सव रोड, डीएसआईआईडीसी रोड सेक्टर -4, नरेला बवाना रोड, चित्रा धरम कांटा से डायवर्ट किया जाएगा।
कंझावला रोड की ओर जाने वाले ट्रैफिक को कराला, कंझावला गांव, जयंती टोल, कुतुबगढ़-गढ़ी रोड से डायवर्ट किया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे एनएच -44-जीटीके रोड, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बादली मेट्रो स्टेशन, बादली बवाना रोड, बवाना रोड पर बवाना चौक, बवाना कंझावला रोड, कंझावला तक औचंदी बॉर्डर तक जाने से बचें।
There will be some diversions of route due to the tractor rally. Traffic of NH 44 will divert at Singhu Sani Mandir, Ashok farm, Sundarpur, Mukarba Chowk : Meenu Chaudhary, Joint Commissioner of Police (Traffic Operations) pic.twitter.com/Sri5qkjDPU
— ANI (@ANI) January 25, 2021