Site icon ISCPress

शिवसेना की योगी को चुनौती, सभी 403 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

शिवसेना की योगी को चुनौती, सभी 403 सीटों पर लड़ेगी चुनाव 2022 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, जिसमें भारी संख्या में राजनीतिक दल अपनी क़िस्मत आज़माने का मन बना चुके हैं।

शिवसेना की मुख्यमंत्री योगी को चुनौती देने का पूरा मन बना चुकी है। शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एलान किया है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

एक तरफ़ जहां BJP दोबारा सत्ता पर क़ब्ज़ा करने में जुटी है तो दूसरी तरफ़ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी अपनी पुरानी साख वापस पाने के लिए सब कुछ झोंक देने को तैयार है।

ओमप्रकाश राजभर ने जहां कई छोटे दलों के साथ मिलकर BJP को टक्कर देने की ठान ली है तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मैदान में उतरने को तैयार हैं।

उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर BJP को चुनौती देने का एलान किया है, ऐसी चर्चा हो रही है कि शिवसेना के आने से BJP को नुक़सान हो सकता है, जबकि BJP और शिवसेना एक ही विचारधारा वाली पार्टी हैं और दोनों ही हिंदुत्व की राजनीति करती हैं।

आपकी जानकारी के लिए एक बार फिर बता दें कि पहले शिवसेना NDA की सहयोगी पार्टी थी लेकिन महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों के बाद दोनों के बीच दरार आई और दोनों के रास्ते अलग हो गए, इसके बाद शिवसेना ने महाराष्ट्र में कांग्रेस और NCP से मिलकर सरकार बनाई और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बन गए।

शिवसेना ने एक संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक की जिसमें कहा कि BJP सरकार के शासन में क़ानून व्यवस्था और सिस्टम पूरी तरह नाकाम हो चुका है, जनता की बहनें और बेटियां सुरक्षित नहीं रह गईं इसलिए हम अपने प्रत्याशी सभी सीटों पर उतारेंगे।

हालांकि अभी तक किसी से गठबंधन का एलान शिवसेना की ओर से नहीं किया गया और लेकिन गठबंधन की तरफ़ इशारा ज़रूर किया है।

Exit mobile version