शहजिल इस्लाम की मुसीबतें बढ़ी, पंप के बाद घर पर भी चला बुल्डोज़र

शहजिल इस्लाम की मुसीबतें बढ़ी, पंप के बाद घर पर भी चला बुल्डोज़र

बरेली से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के खिलाफ बयान देना शहजिल इस्लाम को बेहद महंगा पड़ रहा है।

बरेली विकास प्राधिकरण ने 2 दिन पहले ही उनके पेट्रोल पंप पर बुल्डोज़र चला दिया था अब शहजिल इस्लाम का घर और फार्म हाउस तथा उनके द्वारा निर्मित बारात घर भी आदित्यनाथ प्रशासन के निशाने पर आ गया है। 2 दिन पहले बरेली विकास प्राधिकरण ने शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए बुल्डोज़र चला दिया था। अब विकास प्राधिकरण ने नोटिस भेजकर उनके घर, बारात घर और फार्म हाउस के नक्शे की स्वीकृति का प्रमाण पत्र दिखाने को कहा है।

भोजीपुरा से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर 2 दिन पहले ही बरेली विकास प्राधिकरण ने कार्यवाही की थी। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगेंद्र कुमार का कहना था कि पेट्रोल पंप बिना नक्शे की मंजूरी के बनाया गया है जिसके लिए इस्लाम को नोटिस दिया गया था और उन्होंने अपना जवाब दाखिल नहीं कराया।

जोगिंदर कुमार के अनुसार पिछले साल इस पेट्रोल पंप को लेकर शहजिल इस्लाम को चार नोटिस दिए गए थे लेकिन उन्होंने किसी का भी जवाब नहीं दिया इसलिए पेट्रोल पंप के निर्माण को नष्ट कर दिया गया। विकास प्राधिकरण का कहना है कि 2019 में इस्लाम ने जो दस्तावेज दिए थे उनमे सिटीलैंड डिमार्केशन विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र मौजूद नहीं है। उन्होंने पेट्रोल पंप में सीलिंग ग्राउंड को भी दबा दिया है।

आदित्यनाथ प्रशासन के निशाने पर आए शहजिल इस्लाम का शाहदाना चौराहे पर बना पुराना मकान है तथा सीबीगंज में फार्म हाउस और एक बारात घर भी है जिसको लेकर बरेली विकास प्राधिकरण का कहना है कि यह नक्शे को मंजूरी मिले बिना ही बनाए गए हैं। अब उनसे नक्शा मांगा गया है। आदित्यनाथ के खिलाफ शहजिल इस्लाम के तथाकथित विवादित बयान को लेकर पुलिस तो अभी तक चुप्पी साधे हुए है लेकिन बरेली विकास प्राधिकरण बेहद एक्टिव नजर आ रहा है और उनकी संपत्तियों की जांच करते हुए बाबा का बुल्डोज़र भी गरज रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles