“इंडिया गठबंधन” में सीट बंटवारा समय पर हो जाएगा: नीतीश

“इंडिया गठबंधन” में सीट बंटवारा समय पर हो जाएगा: नीतीश

जनता दल (यूनाईटेड) के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार ने मंत्री विजय चौधरी ने इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार की भूमिका बताई है। रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान विजय चौधरी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन को संगठित करने की जिम्मेदारी दी गई है। पूरे विपक्ष की एकता की जिम्मेदारी दी गई है। नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन को संगठित करने की भूमिका निभा रहे हैं।

प्रधानमंत्री पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले इस पर कोई बात नहीं होगी। सब लोग एकजुट होकर भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ेंगे। चुनाव के बाद यह तय होगा कि प्रधानमंत्री पद के चेहरा किसे बनाया जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह चाहते हैं देश का इतिहास बदलने वालों के खिलाफ सब लोग एकजुट होकर लड़ें।

वहीँ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन से किसी भी तरह की नाराजगी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पद की इच्छा नहीं, सब कुछ जल्दी हो, यही मैं चाहता हूं।उन्होंने जेडीयू में भी किसी तरह की फूट से भी इनकार किया है।

पटना में सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए नाराजगी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमको कुछ नहीं चाहिए, नाराज होने की बात ही कहां बनती है। हम कहीं नाराज नहीं है जो कुछ भी कहा जा रहा है वह गलत बात है। उन्होंने आगे कहा कि सीट बंटवारा भी समय पर हो जाएगा।

बीजेपी नेता सुशील मोदी के जेडीयू में फूट और अध्यक्ष ललन सिंह के हटाए जाने वाले बयान पर पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि कौन क्या बोलते हैं, हम ध्यान नहीं देने जा रहे हैं। आजकल कुछ लोग जो मन में आता है, वह बोलते रहता है, जिससे उसको उसका लाभ मिले। लेकिन, इससे किसी को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई इधर-उधर नहीं है। हमारी पार्टी में सब एकजुट है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से आगे कहा कि बिहार में देखिए कितना काम हो रहा है। नौकरी को लेकर 10 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही गई थी, आधे के नजदीक हम लोग पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles