गाजा युद्ध के समाधान के लिए PM मोदी ने नेतन्याहू से फोन पर बात की

गाजा युद्ध के समाधान के लिए PM मोदी ने नेतन्याहू से फोन पर बात की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और इस दौरान मानवीय सहायता और बातचीत व कूटनीति के जरिए इजरायल-हमास संघर्ष के समाधान की जरूरत दोहराई।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री से टेलीफोन पर बात की और उन्हें इजरायल-हमास संघर्ष में हाल के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने समुद्री यातायात की सुरक्षा के संबंध में चिंताओं को साझा किया।

PMO के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री ने प्रभावित आबादी के लिए मानवीय सहायता जारी रखने की आवश्यकता को दोहराया और बातचीत तथा कूटनीति के माध्यम से सभी बंधकों की रिहाई सहित संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया।’’

दोनों नेताओं के बीच हुई इस बातचीत की चर्चा दुनिया भर के मीडिया में है। यह बातचीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि कुछ दिनों पहले ही भारत ने गजा में तत्काल मानवीय युद्धविराम के आह्वान वाले संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है।

भारत ने युद्ध-विराम के पक्ष में वोट दिया था जो कि एक तरह से इजरायल के खिलाफ जाने वाला फैसला था। इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में इजरायल युद्ध-विराम के पक्ष में नहीं है।

इस बातचीत के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्विट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ। हमने समुद्री यातायात की सुरक्षा पर साझा चिंताओं सहित, चल रहे इज़रायल-हमास संघर्ष पर बातचीत की है।

इस बातचीत में प्रभावितों के लिए निरंतर मानवीय सहायता के साथ क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के पक्ष में भारत के निरंतर रुख पर प्रकाश डाला गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles