संजय राउत बिना मास्क कार्यक्रम में पहुंचे, प्रधानमंत्री का अनुसरण बताया

संजय राउत बिना मास्क कार्यक्रम में पहुंचे, प्रधानमंत्री का अनुसरण बताया शिवसेना के कद्दावर एवं तेजतर्रार नेता संजय राउत नासिक में कार्यक्रम में बिना मास्क पहने हुए नजर आए।

संजय राउत के नासिक कार्यक्रम में बिना मास्क पहने देखे जाने पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष कर दिया। संजय राउत ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुसरण कर रहा हूं। प्रधानमंत्री लोगों से कहते हैं कि मास्क पहनिए लेकिन वह खुद नहीं पहनते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए संजय रावत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मास्क पहनते हैं लेकिन मोदी देश के नेता हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुसरण करता हूं और इसीलिए मैं मास्क नहीं पहनता हूं। हालांकि संजय राउत ने साथ ही यह भी कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होते समय सभी को सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल निषेधाज्ञा लागू है लेकिन मेरी इच्छा है कि इस तरह की पाबंदी दिन के समय ना हो। क्योंकि इससे आर्थिक विकास का पहिया रुक जाएगा।

राउत ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले, उनके पति सदानंद सुले , स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, एनसीपी विधायक प्रजक्त तानपुरे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अतः सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होते समय सभी को विशेष ध्यान रखना चाहिए।

याद रहे कि कोरोनावायरस के नए एवं सबसे अधिक संक्रामक वेरिएंट ओमीक्रॉन के सामने आने के साथ एक बार फिर देश भर में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। कोरोना की दूसरी लहर की ही भांति महाराष्ट्र और दिल्ली एक बार फिर इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित नजर आ रहे हैं।

अब तक अकेले महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के 252 मामले सामने आ चुके हैं । वहीँ बात करें देश भर की तो पिछले 24 घंटे में ओमीक्रॉन के 180 नए केस सामने आए हैं। इस प्रकार देशभर में इस वेरिएंट के कुल मामले 961 हो गए हैं। दिल्ली में सबसे अधिक 263 मामले सामने आए हैं। उसके बाद महाराष्ट्र 252, गुजरात 97, राजस्थान 69, केरल 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles