ISCPress

समीर वानखेड़े ने की शिकायत, मिली जान से मारने की धमकी

समीर वानखेड़े ने की शिकायत, मिली जान से मारने की धमकी

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ ड्रग्स मामले के बाद चर्चा में आये एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है.

समीर वानखेड़े ने अपने शिकायत में कहा है कि उसको सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिल रही है. मुंबई पुलिस को दी गयी शिकायत में वानखेड़े ने कहा है कि उसे ट्वीटर के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गयी है.

मुंबई पुलिस को दी गई शिकायत में वानखेड़े ने जांच करने की मांग की है. कहा जा रहा है कि जिस ट्विटर अकाउंट से वानखेड़े को मारने की धमकी दी गयी है वह14 अगस्त को ही बनाया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार वानखेड़े को धमकी देते हुए कहा गया कि “तुमको पता नहीं तुमने क्या किया है, इसका हिसाब तुमको देना पड़ेगा.” एनसीबी के पूर्व अधिकारी वानखेड़े ने कहा कि उसके बाद उक्त शख्स ने लिखा, “तुमको खत्म कर देंगे.”

बता दें कि समीर वानखेड़े के नेतृत्व में 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप पर एनसीबी ने छापामारी की थी. इसमें उन्होंने आर्यन खान सहित उनके दो दोस्तों- अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को गिरफ्तार किया था. हालांकि आर्यन के पास किसी भी तरह का नशीला पदार्थ एनसीबी के अफसरों को नहीं मिला था.

बाद में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान को मुंबई क्रूज केस में क्लीनचिट दे दी थी जिसके बाद सरकार ने समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था.

कोर्ट में एनसीबी ने जो चार्जशीट पेश की थी उसमें आर्यन खान का नाम नहीं था. आर्यन को क्लीनचिट मिलने पर एनसीबी के डीजी एस एन प्रधान ने कहा था कि इस मामले में समीर वानखेड़े और उनकी टीम से गलती हुई है.

Exit mobile version