गणतंत्र दिवस, किसान आंदोलन में हिंसा, गृह मंत्रालय ने किया इंटरनेट बंद करने का निर्णय

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली लेकर दिल्ली पहुंचे किसानों ने लाल किले पर झंडा फहराया इसी बीच ITO दिल्ली में पुलिस के साथ झड़पों में एक किसान की मौत के बाद गृह मंत्रालय ने सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, मुबारका चौक और नांगलोई में इंटरनेट की सर्विस अस्थाई तौर पर रोक दी गई है।

इंटरनेट सर्विस रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। किसान ट्रैक्टर रैली के दौरा हिंसा की घटना के बाद सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, मुबारका चौक और नांगलोई में इंटरनेट की सर्विस अस्थाई तौर बंद कर दी गयी है।

याद रहे कि ट्रैक्टर परेड के लिए निर्धारित मार्ग से हटकर प्रदर्शनकारी किसानों का एक समूह लालकिले में घुस गया और राष्ट्रीय राजधानी स्थित इस ऐतिहासिक स्मारक के कुछ गुंबदों पर झंडे लगा दिए।
आईटीओ से पुलिस द्वारा भगा दिए गए किसानों का एक समूह अपने ट्रैक्टर लेकर लालकिला परिसर पहुंच गया। ये प्रदर्शनकारी लालकिला परिसर में घुस गए और उस ध्वज-स्तंभ पर झंडा लगाते दिखे।

रिपोर्ट के अनुसार लालकिले के कुछ गुंबदों पर भी किसानों ने झंडे लगा दिए. इससे पहले प्रदर्शनकारी किसान आईटीओ पहुंच गए और लुटियंस इलाके की तरफ बढ़ने की कोशिश की। इसपर पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करना पड़ा।

निर्धारित समय से काफी पहले ही प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टर परेड के दिल्ली के विभिन्न सीमा बिन्दुओं से दिल्ली के भीतर बढ़ना शुरू कर दिया और अनुमति न मिलने के बावजूद वे मध्य दिल्ली स्थित आईटीओ पहुंच गए।
कहा जा रहा है कि राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के समाप्त होने के बाद तय किए गए मार्गों पर ही अपनी परेड निकालने की शर्त पर दिल्ली पुलिस ने किसानों को ट्रैक्टर परेड की अनुमति दी थी। हालांकि, आज किसान मध्य दिल्ली की ओर बढ़ने पर अड़ गए जिससे अफरातफरी मच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles