हिजाब हटाओ तब पैसा निकालने देंगे, बैंक ने सफाई में दिया बयान

हिजाब हटाओ तब पैसा निकालने देंगे, बैंक ने सफाई में दिया बयान

भाजपा शासित कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब के बाद धीरे-धीरे देश के अन्य हिस्सों में भी पहुंचना शुरू हो गया है। ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है। अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह यहीं से सांसद हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बैंककर्मी एक लड़की से हिजाब हटाने को कह रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो को बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बैंककर्मी पैसे निकालने के लिए आई एक महिला से बहस कर रहा है।

बैंक से पैसे निकालने के लिए पहुंची महिला से बैंककर्मी हिजाब उतारने के लिए कहता है जिसके बाद महिला और उसके पिता गुस्सा हो जाते हैं और बैंककर्मी से बहस करने लगते हैं। उपरोक्त महिला ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। इस मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले को उठाते हुए सरकार पर हमला बोलते हुए दोषी बैंककर्मी की गिरफ्तारी की मांग की है। मामले ने तूल पकड़ा तो बैंक ने भी इस घटना पर सफाई दी है। बेगूसराय मंसूरचक प्रखंड के यूको बैंक की यह घटना कुछ समय पहले की बताई जा रही है।

मामले को बढ़ता देख इस पूरे मामले पर संबंधित बैंक के अधिकारी ने सामने आकर सफाई देते हुए कहा है कि बैंक कर्मी ने उक्त महिला को किसी द्वेष या पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर हिजाब हटाने के लिए नहीं कहा था। कहा जा रहा है कि लड़की के हस्ताक्षर का मिलान सही से नहीं हो पा रहा था जिस कारण लड़की के चेहरे से मिलान कराने के लिए हिजाब हटाने की बात कही गई थी लेकिन इसे गलत तरह से पेश करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles