ISCPress

कृषि क़ानून की तरह NPR-NRC भी हटाओ, नहीं तो फिर बनेंगे शाहीन बाग़

कृषि क़ानून की तरह NPR-NRC भी हटाओ, नहीं तो फिर बनेंगे शाहीन बाग़ उत्तर प्रदेश चुनाव में ताल ठोक रहे एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार एनपीआर और एनसीआर कानून लाएगी तो एक बार फिर नया शाहीनबाग खड़ा करेंगे।

कृषि कानून की तरह ही एनपीआर और एनआरसी को वापस लेने की मांग करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार एनपीआर और एनआरसी कानून बनाएगी तो हम सड़कों पर उतरेंगे और एक और शाहीन बाग सामने आएगा। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएए को वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा से कृषि कानूनों की तरह ही CAA भी रद्द करने की अपील करता हूं क्योंकि यह संविधान के खिलाफ है।

 

असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को चेतवानी देते हुए कहा कि अगर वह एनपीआर और एनआरसी को कानून बनाएंगे तो हम सड़कों पर उतरेंगे और नया शाहीन बाग खड़ा करेंगे। याद रहे कि नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में हजारों लोगों ने लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया था।

असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में ही नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए उन्हें सबसे बड़ा अभिनेता बताया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के सबसे बड़े नौटंकीबाज है। वह गलती से राजनीति में आ गए वरना बेचारे फिल्म इंडस्ट्री वालों का क्या होता, सारे अवार्ड तो मोदी जी की जीत लेते।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कृषि क़ानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था मेरी तपस्या में कमी रह गई। इस से साफ़ हो जाता है कि हमारे प्रधानमंत्री जी कितने बड़े नौटंकीबाज है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आंदोलन के दौरान 750 से अधिक किसान मारे गए, फिर भी उन्होंने अपनी जमीन नहीं छोड़ी , तपस्या इसे कहते हैं।

मोदी जी अपने आप को हीरो बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। मोदी जी कह रहे हैं कि हमारी तपस्या में कमी रह गई। आगामी चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री ने काले कानून वापस लिए हैं। याद रहे कि कृषि कानूनों को लेकर कल भी भाजपा नेता कलराज मिश्र ने कहा था केंद्र सरकार भविष्य में दोबारा कृषि कानून ला सकती है।

Exit mobile version