समान विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन को तैयार: फारूक अब्दुल्ला

समान विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन को तैयार: फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन किया जाएगा। ये बातें उन्होंने श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कई सालों से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनी हुई सरकार अपरिहार्य है, लेकिन जम्मू-कश्मीर को इस अधिकार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार में ही जनता की समस्याओं का समाधान होता है।

डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो सभी विपक्षी दलों के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बिना चुनाव के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता है, इसलिए सरकार को भी इस संबंध में अहम भूमिका निभानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल और सलाहकार पूरे राज्य को नहीं संभाल सकते इसलिए विधानसभा के सदस्य ही बेहतर काम कर सकते हैं। सांसद ने कहा कि बिना चुनी सरकार के प्रदेश को होने वाली क्षति की, कभी भी भरपाई नहीं हो सकती।

जी20 बैठक की सफलता के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि इस बैठक की वजह से सड़कों पर मैकाडैम बिछाया गया और दीवारों पर पेंट भी किया गया। हालांकि सवाल उठता है कि क्या इस बैठक से जम्मू-कश्मीर की आर्थिक स्थिति में क्या सुधार हो सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात तब तक नहीं सुधर सकते जब तक भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सभी समस्याओं को बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है। पीडीपी अध्यक्ष को पासपोर्ट जारी करने के सवाल के जवाब में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह स्वागत योग्य बात है कि महबूबा मुफ्ती का पासपोर्ट जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles