ISCPress

राकेश टिकैत से मिलने मुजफ्फरनगर पहुंचे राउत, उद्धव से बात कराई

राकेश टिकैत से मिलने मुजफ्फरनगर पहुंचे राउत, उद्धव से बात कराई शिवसेना के तेज तर्रार नेता संजय राउत किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात करने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे हुए हैं।

राकेश टिकैत से मुलाकात करने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे संजय राउत ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी टिकैत की फोन पर वार्ता कराई है।

संजय राउत ने राकेश टिकैत से अपनी मुलाकात की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से साझा करते हुए कहा कि आज मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश के किसानों की समस्याओं – मुद्दों और देश की राजनीति पर चर्चा हुई। खासकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर मंथन हुआ।

बता दें कि संजय राउत ने बुधवार को भी दावा करते हो कहा था कि उत्तर प्रदेश में बड़ा राजनीतिक बदलाव होने जा रहा है जिसकी शुरुआत आदित्यनाथ सरकार के मंत्री तथा सत्ताधारी दल के विधायकों के इस्तीफे के साथ हो चुकी है। राउत नेयूपी चुनाव को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में शिवसेना 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों के इस्तीफे और भाजपा विधायकों के पार्टी छोड़ने की खबर पर टिप्पणी करते हुए संजय राउत ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। उत्तर प्रदेश की राजनीति बदलने वाली है।

गोवा विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए संजय राउत में कहा के हमारी लड़ाई भाजपा के धन पल और नोट से है सिर्फ नाम जनता की पार्टी है हम लोगों से कहना चाहते हैं कि वह धन बल के लालच में ना पड़ें ।

महाराष्ट्र में 2019 विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए विवाद के बाद शिवसेना ने अपनी पुरानी सहयोगी पार्टी भाजपा से नाता तोड लिया था । बाद में कांग्रेस और एनसीपी के सहयोग से शिवसेना ने उद्धव ठाकरे नेतृत्व में सरकार का गठध किया था।

 

Exit mobile version