पुलवामा आतंकी हमला: जवानों की शहादत का बदला लेकर रहेंगे : सीआरपीएफ

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमलों की आज दूसरी बरसी पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने शहीद हुए अपने 40 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. सीआरपीएफ ने कहा कि हम कभी इस हमले के ज़िम्मेदारों को माफ़ नहीं करेंगे और अपने जवानों की शहादत का बदला लेकर रहेंगे.

जम्मू-कश्मीर के लेथपुरा में सीआरपीएफ के कैंप (CRPF camp)में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ.जिसमे  सीआरपीएफ मुख्यालय दिल्ली से डिजिटल माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

सीआरपीएफ के प्रवक्ता डीआईजी मोजेज दिनाकरण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘न माफ करेंगे, न भूलेंगे. पुलवामा हमले में देश के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे भाइयों को सलाम. हम अपने वीर जवानों के परिवारों के साथ खड़े हैं.’

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों एयर स्ट्राइक की थी. सीआरपीएफ के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने ड्यूटी के समय जान गंवाने वाले 40 सीआरपीएफ कर्मियों को एक वीडियो शेयर करके श्रद्धांजलि दी

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles