जल्द ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं प्रशांत किशोर: सूत्र

जल्द ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं प्रशांत किशोर: सूत्र

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस ज्‍वॉइन कर सकते हैं. चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कल कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी जिसके एक दिन बात ये खबर आ रही है कि प्रशांत किशोर जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं

बता दें क़ि मंगलवार की इस मुलाकात को आने वाले महीनों में राज्‍यों में विधानसभा चुनाव में ‘कुछ बड़ा’ करने और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र कुछ क़दम उठाए गए है

ग़ौर तलब है कि प्रशांत किशोर की ‘तीनों गांधी’ सोनिया, राहुल और प्रियंका से मुलाक़ात में इस बात की चर्चा हुई है. अनुमान लगाया जा रहा था कि प्रशांत किशोर की सोनिया, राहुल और प्रियंका के साथ बैठक पंजाब और उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र है लेकिन बताया जा रहा है कि ऐसा नहीं है बल्कि ये बैठक 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र थी जिसमे कांग्रेस पार्टी की रणनीति को तैयार करने में प्रशांत किशोर महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने NDTV से बात करते हुए कहा कि मैं जो अभी तक कर रहा हूँ वो अब आगे जारी नहीं रखना चाहता मैं उससे ब्रेक लेना चाहता हूँ और मैं इस जगह को छोड़ना चाहता हूँ राजनीति में वापसी की बात पर उन्होंने जवाब दिया कि ‘मैं एक विफल नेता हूं. मैं वापस जाऊंगा और देखूंगा कि मुझे क्या करना है.’

चुनाव रणनीतिकार ने बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाजरे में कहा था कि ‘भले ही चुनावी नतीजे अभी एकतरफा दिख रहे हों लेकिन यह बेहद कड़ा मुकाबला था. हम बहुत अच्छा करने को लेकर आश्वस्त थे. BJP बड़े पैमाने पर दुष्प्रचार करने की कोशिश कर रही थी कि वे बंगाल जीत रहे हैं.

‘गौरतलब है कि प्रशांत किशोर कुछ समय टक जनता दल यूनाइटेड के साथ जुड़े थे लेकिन सियासत का यह अनुभव उनके लिए अच्‍छा नहीं रहा था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles