पीएम मोदी किसानों से माफी मांगें: कांग्रेस 

 पीएम मोदी किसानों से माफी मांगें: कांग्रेस 

नई दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) नहीं दिया और इस संबंध में समिति बनाने का अपना वादा भी पूरा नहीं किया तथा उन्हें विदेशी एजेंट और आतंकवादी करार दिया. इसलिए, किसानों से माफी नहीं मांगी जानी चाहिए। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछली बार जब किसान तीन काले कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, तो पीएम मोदी ने उनसे माफी मांगी थी। और वादा किया था कि वह न्याय करेंगे मांगेंगे।

खेड़ा ने कहा कि उस समय मोदी ने किसानों से कहा था कि मैं तीनों कानून वापस लेता हूं, एमएसपी मुद्दे का समाधान निकालने के लिए जल्द ही एक कमेटी बनाई जाएगी लेकिन अब दो साल से ज्यादा हो गए लेकिन अब तक कोई कमेटी नहीं बनी है. आज जब किसान फिर एमएसपी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं तो उन पर रबर की गोलियां चलाई जा रही हैं, आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं और सड़क पर कीलें बिछाई जा रही हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने किसानों को एमएसपी देने का झूठा वादा किया और वह प्रधानमंत्री बन गये. लेकिन उनका यह झूठ तब सामने आया जब एमएसपी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया जिसमें मोदी सरकारने किसानों को एमएसपी देने का झूठा वादा किया था.मोदी सरकार ने साफ कहा कि जहां इनपुट लागत इतनी ज्यादा है वहां हमें इस तरह का एमएसपी नहीं दिया जा सकता. इस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ अपना वादा तोड़ा बल्कि किसानों की राह में कीलें ठोंक दीं और उन्हें उपद्रवी कहने से भी नहीं चूके.

खेड़ा ने कहा कि मोदी सरकार कहती है कि ‘स्वामीनाथन आयोग’ की सिफारिशें कांग्रेस ने लागू नहीं कीं, लेकिन सच्चाई यह है कि स्वामीनाथन आयोग में 201 सिफारिशें थीं, जिनमें से कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने 175 सिफारिशें लागू कीं। केवल 26 सिफारिशें लागू नहीं हुईं, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण एमएसपी से संबंधित घोषणा कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी द्वारा की गई थी। खेड़ा ने प्रधानमंत्री से देश से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि मोदी ने किसानों से झूठ बोला, सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर वह अपने वादे से मुकर गये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles