पीएम मोदी ही ने बालाकोट एयर स्ट्राइक से पहले ही उसकी जानकारी अर्नब गोस्वामी को दी: राहुल गाँधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगते हुए कहा कि पीएम मोदी ही वो शख़्स हैं जिनके ज़रिए बालाकोट एयर स्ट्राइक से पहले ही उसकी जानकारी ‘रिपब्लिक टीवी’ के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी तक पहुंची लेकिन राहुल गाँधी ने अपने इस दावे पर कोई सबूत पेश नहीं किया है

राहुल गाँधी के ये दावा अपने एक रोडशो में किया लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है कांग्रेस के नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री समेत सिर्फ पांच लोगों को किसी सैन्य कार्रवाई के बारे में पहले से जानकारी रही होगी.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अर्नब गोस्वामी की व्हाट्सएप चैट का हवाला देते हुए कहा, ‘‘कुछ दिनों पहले यह जानकारी सामने आई कि एक पत्रकार बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बारे में पहले से जानता था. पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की ओर से बमबारी किए जाने के तीन दिनों पहले ही एक पत्रकार को बता दिया गया कि क्या होने जा रहा है.” इसका यह मतलब हुआ कि वायुसेना के हमारे पायलटों के जीवन को खतरे में डाला गया.

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और वायुसेना प्रमुख के अलावा ये जानकारी अर्नब गोस्वामी तक कैसे पहुंची इसकी जाँच होना चाहिए लेकिन अभी तक की जाँच शुरू नहीं हुई है

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया है कि अगर ख़ुद प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया है तो फिर वह जांच का आदेश क्यों नहीं दे रहे हैं. प्रधानमंत्री जांच का आदेश नहीं दे रहे हैं तो इसका सिर्फ एक कारण है कि वह खुद वही व्यक्ति हैं जिसके जरिए यह सूचना पत्रकार तक पहुंची.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles