ISCPress

दूसरे चरण में सफाए के बाद पीएम मोदी हताश नज़र आ रहे हैं: कांग्रेस

दूसरे चरण में सफाए के बाद पीएम मोदी हताश नज़र आ रहे हैं: कांग्रेस

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में ‘‘सफाया’’ होने के बाद ‘‘हताशा’’ में ‘‘डर फैलाने’’ का काम कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कर्नाटक में मोदी की रैली से पहले उनसे कुछ सवाल किए। रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दूसरे चरण में सफाए के बाद हताश प्रधानमंत्री आज कर्नाटक में कई रैलियां कर रहे हैं।

कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि चुनावी बॉण्ड योजना एक घोटाला है और बीजेपी को 2018 एवं 2023 के बीच औद्योगिक घरानों से 8,200 करोड़ रुपये बॉण्ड के जरिए मिले एवं उसने उन्हें परियोजनाएं दीं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा, ‘‘पिछले पांच साल में प्रधानमंत्री ने 8,200 करोड़ रुपये का चंदा लिया और उसके एवज में औद्योगिक घरानों को चार लाख करोड़ रुपये का धंधा दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2017 में कहा था कि चुनावी बॉण्ड योजना क्रांति है और इससे राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता आएगी लेकिन उच्चतम न्यायालय ने अब इसे अंसैवधानिक घोषित कर दिया है।

जयराम रमेश ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय का फैसला प्रधानमंत्री के लिए एक बड़ा झटका है और वह आखिरी घड़ी तक एसबीआई पर विवरण सामने नहीं रखने का दबाव डालते रहे लेकिन उच्चतम न्यायालय ने अपना कदम वापस नहीं लिया एवं एसबीआई को पूरा ब्योरा देना पड़ा।’’

रमेश ने संसदीय अनुसंधान सेवा (पीआरएस) के नवीनतम आंकड़ों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि कर्नाटक से भाजपा सांसदों ने अपनी जिम्मेदारियों की घोर उपेक्षा की है और उन्होंने अपने मतदाताओं की सेवा करने की प्रतिबद्धता नहीं दिखाई।

बता दें कि पिछले सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि, लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौन मतदाताओं से डर गए हैं इसलिए वह पार्टी की लगातार आलोचना कर रहे हैं। खड़गे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से पूछा था कि अगर कांग्रेस कुछ है ही नहीं तो प्रधानमंत्री क्यों इसे लेकर चिंतित हैं?

खड़गे ने यहां संवाददाताओं से कहा था कि मुझे खामोश लहर की उम्मीद है। मैं कह सकता हूं कि यह खामोश लहर (अंडरकरंट) दिखाई नहीं दे रही है लेकिन मोदी जी इन मौन मतदाताओं से डरते हैं और यही कारण है कि वह हमेशा कांग्रेस की आलोचना करते रहते हैं। वरिष्ठ नेता ने पूछा कि अगर बीजेपी को इस बार 400 सीट जीतने का इतना ही भरोसा है तो वह भ्रष्ट लोगों का अपने पाले में स्वागत क्यों कर रही है?

उन्होंने कहा कि आप (भाजपा) एक तरफ कहते हैं कि मोदी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करते। फिर आप खरीद-फरोख्त करते हैं…खरीद-फरोख्त करने के बजाय मैं कहूंगा कि आपने लगभग 444 विधायकों को लालच दिया, फिर चाहे वे किसी भी पार्टी के हों।

Exit mobile version