उप्र की जनता बदलाव चाहती है, यूपी चुनाव BJP हार जाएगी: अखिलेश

उप्र की जनता बदलाव चाहती है, यूपी चुनाव BJP हार जाएगी: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं, कभी वह बहुजन समाज पार्टी के बाग़ी विधायकों से मिल कर उन्हें अपनी पार्टी में लाने की कोशिश करते हैं, तो कभी कांग्रेस और BJP से असंतुष्ट रहने वालों को अपनी पार्टी से जोड़ने के लिए ज़ोर लगा रहे हैं।

इसी बीच समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने दावा किया कि BJP अगले साल उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव हार जाएगी क्योंकि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ख़ास पार्टियों को छोड़ कर समान विचारधारा वाले छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव में उतरेगी।

NDTV में दिए गए बयान के अनुसार मायावती जी, बहुजन समाज पार्टी, और कांग्रेस का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने कहा कि बड़ी पार्टियों के साथ मेरा तजुर्बा ठीक नहीं रहा है, मैं उनके साथ कोई गठबंधन नहीं करूंगा, और इस बार BJP की हार तय है क्योंकि जनता बदलाव के मूड में है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से 300 से अधिक सीटें जीतने का टार्गेट बना कर आगे बढ़ रही है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ज़बर्दस्त हार हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles