ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Panauti, लोगों ने कहा मोदी जी आप TV मत देखा करो

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Panauti, लोगों ने कहा मोदी जी आप TV मत देखा करो, पहले ISRO में नाकाम हुए अब हॉकी में हार गए

आज टोक्यो में ओलंपिक गेम्स में भारत का मुक़ाबला बेल्जियम की पुरुष टीम से हुआ, सेमीफाइनल के इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा, मैच में हार जीत तो आम बात है लेकिन इस मैच को लेकर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती बोलने लगे।

मामला कुछ इस तरह हुआ कि मैच के बीच ही प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दिया कि मैं इस सेमीफाइनल मैच को देख रहा हूं टीम को मेरी शुभकामनाएं।

इसके बाद प्रवीण कुमार नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा कि आप इससे पहले चंद्रयान भी देख रहे थे, और यह लिख कर पनौती हैशटैग लगा दिया, अंजनी पॉल ने लिखा इससे पहले मंगलयान भी लाइव देखा, रिज़ल्ट फ़ेल, अब भारत बनाम बेल्जियम सेमीफाइनल लाइव देख रहे, रिज़ल्ट फ़ेल।

तरुण ठाकुर नामी अकाउंट ने लिखा कि मोदी ही पनौती है, वह जिस चीज़ पर हाथ रख दे या नज़र रख दे वह बर्बाद हो जाएगा।

मैच का हाल कुछ इस तरह था कि भारत की शुरुआत काफ़ी बढ़िया रही, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने काफ़ी अच्छी शुरूआत करते हुए 8 मिनट में ही दो गोल कर दिए।

पहले क्वार्टर में भारत ने बेल्जियम के विरुद्ध 2-1 से बढ़त बना ली, इसके बाद दूसरे क्वार्टर ताल बेल्जियम ने भारत की बराबरी कर ली।

तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और चौथे क्वार्टर में बेल्जियम का पलड़ा भारी रहा और उसने 3 गोल दाग़ते हुए भारत को 5-2 से मैच जीत लिया।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ट्विटर पर सक्रिय हो गए, अंततः भारत और फिर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यही मायने रखता है।

इसके बाद ही सोशल मीडिया पर पनौती ट्रेंड करने लगा, लोग प्रधानमंत्री मोदी पर तरह तरह के ट्वीट और पोस्ट करने लगे।

शौर्य नामी एक अकाउंट ने लिखा, सर आप मैच मत देखा कीजिए, आपके देखने के पहले भारत का स्कोर 2 और बेल्जियम का 1 था, और आपने मैच देखना शुरू किया और फिर यह 2-2 हो गया ।

सुजीत सचान ने लिखा कि प्रिय मोदी जी मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि आप अपनी टीवी बंद कर दीजिए और भारत को जीतने का मौक़ा दीजिए, आपके कारण हम पहले भी अंतरिक्ष और क्रिकेट में नुक़सान का सामना कर चुके हैं, प्लीज़ मोदी जी टीवी बंद कर दीजिए।

ज़ाहिर है ऐसे में मोदी समर्थक कहां चुप रहने वाले थे, कौशिक नामक अकाउंट ने लिखा कि मोदी जी हैं इसलिए आज हम सेमीफाइनल तक पहुंचे, 2014 से पहले तो यह भी नहीं होता था, मोदी जी ने ही खिलाड़ियों को सम्मान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles