हमारा ध्यान विकास पर, वोट बैंक की राजनीति पर नहीं: पीएम मोदी

हमारा ध्यान विकास पर, वोट बैंक की राजनीति पर नहीं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र में उनकी सरकार सिर्फ विकास पर केंद्रित है न कि वोट बैंक की राजनीति पर अगर एक जिला भी विकास के मामलें में पीछे रह गया तो देश का विकास नहीं हो सकता। उत्तरी कर्नाटक में यादगीर का उदाहरण देते हुए श्री मोदी ने विकास के मामलें में इस क्षेत्र के पिछड़ेपन पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में क्षमता है लेकिन पिछली सरकारों ने यादगीर और ऐसे अन्य जिलों को पिछड़ा घोषित कर खुद को दोषमुक्त कर लिया था।

उन्होंने उस समय को याद किया जब पिछली सरकारों ने वोट बैंक की राजनीति की थी और बुनियादी ढांचे पर ध्यान नहीं दिया था। जैसे बिजली, सड़क और पानी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अति पिछड़े क्षेत्रों पर प्राथमिकता के आधार पर ध्यान केंद्रित किया और यादगीर सहित 100 गांवों में अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया है, जिससे कुपोषित बच्चों की संख्या में काफी कमी आई है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या कनेक्टिविटी, जिलों के कार्यक्रम में यादगीर का प्रदर्शन टॉप 10 में रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने याद दिलाया कि अगले 25 साल देश और हर राज्य के लिए ‘अमृत काल‘ हैं। उन्होंने कहा कि इस अमृत काल में हमें विकसित भारत बनाना है। यह तभी हो सकता है जब हर व्यक्ति, परिवार और राज्य इस अभियान से जुड़े। भारत तभी विकसित हो सकता है जब किसानों और उद्योगपतियों के जीवन में सुधार हो।

भारत का विकास तभी हो सकता है जब खेतों में अच्छी फसल हो और कारखानों में उत्पादन बढ़े। उन्होंने कहा कि इसके लिए पिछले नकारात्मक अनुभवों और खराब नीतियों से सीखने की जरूरत होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने 21वीं सदी में भारत के विकास के लिए जल सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में लंबित 99 सिंचाई योजनाओं में से 50 पूरी हो चुकी हैं और इन योजनाओं का विस्तार किया गया है।उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी ऐसी कई परियोजनाएं चल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles