बढ़ता जा रहा है ‘अग्निपथ’ का विरोध, युवाओं ने लगाई ट्रेनों में आग

बढ़ता जा रहा है ‘अग्निपथ’ का विरोध, युवाओं ने लगाई ट्रेनों में आग

भाजपा की तरफ से आई अग्निपथ योजना के विरोध कर रहे छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी है। सदर बाजार के लोहिया नगर चौक ढाला के पास ट्रेन में आग लगाई।

केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में लगातार तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा । बिहार में जवान जमकर हंगामा कर रहे हैं। आज शुक्रवार को बिहार के अलग-अलग इलाक़ो में प्रदर्शन किया गया जिस में बक्सर, मुंगेर, जमुई, बेगूसराय, नालंदा, सुपौल, आरा और लखीसारय जेसे इलाक़ो के नाम शामिल है कि जहां जमकर विरोध प्रदर्शन कीया । इस योजना से नाराज छात्र अधिक आक्रोश में जो छात्र सेना में भर्ती की तेयारी कर रहे थे उन्होने कई जगह ट्रेनों में तोड़फोड़ और आग लगाई है। लोगों बेतिया में बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर हमला किया गया है। पुलिस भीड़ पर क़ाबू पाने नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।

इस विरोध प्रदर्शन मे बिहार के आरा में सीपीआई एमएल के कार्यकर्ता भी शामिल रहे सीपीआई एमएल के कार्यकर्ताओं ने युवाओं के साथ मिलकर आरा रेलवे स्टेशन को जाम किया। अगियांव विधानसभा से सीपीआई एमएल के विधायक मनोज मंजिल भी मौके पर मौजूद रहे। सभी ने केंद्रीय योजना के खिलाफ नारेबाजी की।

आप को बता दें कि ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना के लिए उम्र सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है। सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह फेस्ला इसलिए लिया गया है क्योंकि पिछले दो सालों से सेना में कोई भर्ती नहीं हुई है। हालांकि इस बदलाव के बावजूद प्रदर्शन थमने का नाम नही ले रहे हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles