टिकट काटने पर प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, मेरे कुछ शब्द, मोदी जी को पसंद नहीं आए

 टिकट काटने पर प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, मेरे कुछ शब्द, मोदी जी को पसंद नहीं आए

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जिन 34 सिटिंग सांसदों का टिकट काटा है उसमे, मध्य प्रदेश के भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी शामिल हैं। वह अपने विवादित बयानों के लिए जानी जाती है। यह पूछे जाने पर कि उनका टिकट क्यों कटा? उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि मैंने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर लिया जो मोदी जी को पसंद नहीं आए।

साध्वी प्रज्ञा लोकसभा चुनाव 2019 में उतरने के दौरान ही अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गई थीं। यहां तक कि उनके एक बयान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी कड़ी नाराजगी जताई थी। 2019 के लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के पहले साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। उनके बयान पर उठे विवाद के बाद पार्टी ने उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया था।

विवाद के कुछ समय बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा था कि ‘भले ही उन्होंने माफी मांग ली हो, लेकिन मैं दिल से कभी उन्हें माफ नहीं कर पाऊंगा। लोकसभा चुनाव में साध्वी का टिकट कटने की वजह उनका विवादित बयान माना जा रहा है.

बीजेपी की सूची जारी होने के बाद भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर से जब सवाल किया गया कि उनका टिकट क्यों काटा तो उन्होंने कहा कि ‘हो सकता है मैंने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर लिया जो मोदी जी को पसंद ना आए हो। उन्होंने कहा कि ‘टिकट देना या ना देना यह संगठन का फैसला है ये नहीं सोचना चाहिए कि टिकट क्यों काटा, कैसे काटा, मैंने तो पहले भी टिकट नहीं मांगा था और इस बार भी टिकट नहीं मांगा।

बताते चले कि भाजपा की मौजूदा सांसद ने कहा, “हो सकता है मैंने जो कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर लिया जो मोदी जी को पसंद नहीं आए और उन्होंने कहा था कि मुझे माफ नहीं करेंगे लेकिन मैंने उसके लिए पहले ही माफी मांग ली थी। मेरा सत्य बोलना विरोधियों और कांग्रेस के लोगों को खटकता है और मेरी आड़ लेकर वो मोदी जी पर प्रहार करते हैं। प्रज्ञा ठाकुर ने अपने गोड्से वाले बयान को सही बताया और कहा कि उन्होंने जो भी कहा, “सत्य कहा लेकिन मिडिया ने उसे विवादित बयान कह दिय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles