तेल की कीमतों में फिर उबाल , अपने शहर का हाल जानें

तेल की कीमतों में फिर उबाल , अपने शहर का हाल जानें तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं। देश में एक बार फिर पेट्रोल और कीमतों डीजल की कीमतों में उबाल आ गया है।

तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार तीसरे दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है।

तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बाद जारी है राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल अपने सर्वाधिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 108,64 जब के डीजल 97, 37 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर मिल रहा है।

मुंबई में पेट्रोल डीज़ल के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल 114.47 रुपये और डीजल 105.49 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि बेंगलुरू में पेट्रोल 112.43 रुपये और डीजल 103.35 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

कोलकाता में भी डीजल 100.49 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल के 109.12 रुपये प्रति लीटर तक पहुँच गया है।

भाजपा शासित मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की क़ीमत सबसे अधिक है। यहाँ पेट्रोल 117.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 106.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है वहीँ पटना में पेट्रोल 112.42 रुपये और डीजल 104 रुपये प्रति लीटर रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मात्र 14 पैसे का अंतर रह गया है। पेट्रोल 102.87 रुपये और डीजल 102.73 रुपये प्रति लीटर पर है।

 

देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 105.78 रुपये और डीजल 98.02 रुपये प्रति लीटर पर है। ज्यादातर शहरों में डीजल भी शतक लगा रहा है।

बता दें कि इस महीने में अब तक 29 दिनों में से 22 दिन सरकार पैट्रॉल डीज़ल की कीमतों में बढोतरी कर चुकी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 7.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

अगले साल तक ब्रेंट क्रूड के 110 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने की रिपोर्ट के बाद कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल में तेजी रही। शुक्रवार को सिंगापुर में कच्चे तेल में कारोबार बढ़त के साथ शुरू हुआ। ब्रेंट क्रूड 0.22 डॉलर चढ़कर 84.54 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.05 डॉलर उठकर 82.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles