कुश्ती से अब मेरा कोई नाता नहीं, मैं संन्यास ले चुका हूं: बृजभूषण

कुश्ती से अब मेरा कोई नाता नहीं, मैं संन्यास ले चुका हूं: बृजभूषण

भारतीय कुश्ती संघ पर खेल मंत्रालय के एक्शन के बाद पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मेरा कुश्ती संघ से अब कोई लेना-देना नहीं है। संजय सिंह मेरे कोई रिस्तेदार नहीं हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कई बड़े बयान दिए। सिंह ने कहा कि कुश्ती संघ में मेरा रोल समाप्त हो चुका है. मैंने 12 साल तक कुश्ती संघ के लिए काम किया है। में कुश्ती संघ से संन्यास ले चुका हूं, अब मेरा कुश्ती संघ से अब कोई लेना-देना नहीं है।

WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे. नड्डा से मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बृज भूषण सिंह ने कहा कि हम खेल का वातावरण शुरू करना चाहते थे. कोर्ट के आदेश पर WFI का चुनाव हुआ था. कोर्ट जाने से मेरा कोई लेना देना नहीं है. बृजभूषण सिंह ने कहा कि मैंने 12 साल तक कुश्ती की. मैंने इससे पहले किसी भी तरह के इस्तीफे की कोई सिफारिश नहीं की. मैं पहले ही कुश्ती से नाता तोड़ चुका हूं और कुश्ती से संन्यास ले लिया है. मैं खेल मंत्रालय से गुजारिश करूंगा कि कुश्ती का खेल करवाए. वरना बच्चों का एक साल खराब होगा.

पूर्व WFI चीफ ने कहा कि मेरा लोकसभा का चुनाव आ रहा है. मेरे पास पहले से ही बहुत सारे काम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह मेरे नेता हैं. लोकसभा चुनाव में मोदी की सरकार बनेगी. 20 साल इस देश की राजनीति मोदी जी के साथ चलेगी. उन्होंने कहा किटुकड़े टुकड़े गैंग, आप, कांग्रेस सब साथ हैं.

WFI के चुनावों में संजय सिंह की जीत के बाद एक पोस्टर वायरल हुआ था जिस पर लिखा था- दबदबा था… दबदबा रहेगा. इस पोस्टर को बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और विधायक प्रतीक भूषण सिंह हाथ में लिए दिखे थे. उन्होंने अपने घर के बाहर लगे दबदबे वाले पोस्टर के बारे में कहा कि-हां मैंने ही वह पोस्टर उतरवा दिया था उस पोस्टर से दबदबे वाले घमंड की की बू आ रही थी। मैं तो लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगा हूं, कुश्ती संघ के बारे में अब जो फैसला लेना है वो अब चुने हुए लोग ही करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles