राजस्थान में हो सकता है जल्द नया मंत्रिमंडल विस्तार…

राजस्थान में जल्द ही नया मंत्रिमंडल विस्तार, जाने किस किस को मिल सकती है जगह

राजस्थान में भी कांग्रेस में खींचतान चल रही है राजस्थान सरकार अपनी कैबिनेट में बड़ा बदलाव करने के मूड में है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम पांच बजे मुख्यमंत्री निवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इस बैठक का जो मुख्य कारण बताया जा रहा है वो ये हैं कि इस बैठक में सभी मंत्रियों से इस्तीफा लिया जा सकता है. ताकि जल्दी ही नई कैबिनेट का एलान किया जा सके बता दें कि इससे पहले ही गहलोत ने तीन मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं.

कैबिनेट के फिर से विस्तार के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल कल भी हो सकता है, कभी भी हो सकता है.

ग़ौर तलब है कि नए मंत्रिमंडल के लिए सचिन पायलट खेमे से मंत्री पद के लिए जो संभावित नाम सामने आ रहे हैं वह हेमाराम चौधरी ,बृजेन्द्र ओला, दिपेंद्र सिंह शेखावत, रमेश मीणा और मुरारीलाल मीणा हैं.

वहीं इधर, गहलोत ख़ेमे से संभावित नाम भी कुछ तरह हैं- बसपा से राजेन्द्र गुढा, निर्दलीय- महादेव खंडेला, संयम लोढ़ा, कांग्रेस विधायक- महेन्द्रजीतासिंह मालवीय, रामलाल जाट, मंजू मेघवाल, जाहिदा खान और शंकुतला रावत.

बता दें कि राजनीतिक खींचतान के बीच राजस्थान के प्रभारी अजय माकन जयपुर पहुंचे और जहाँ पर उन्होंने तीन मंत्रियों शिक्षामंत्री गोबिन्द सिंह जोटासरा, राजस्वमंत्री हरीश चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से इस्तीफ़ा देने को कहा था बता दें कि इस इस्तीफ़ा लेने का कारण ये है कि इन तीनों मंत्रियों ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफे की पेशकश करते हुए कांग्रेस संगठन में काम करने की इच्छा जताई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीनों मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles