Site icon ISCPress

हेट स्पीच के आरोप में मुफ्ती सलमान अजहरी गिरफ्तार

हेट स्पीच के आरोप में मुफ्ती सलमान अजहरी गिरफ्तार

मुंबई इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई के घाटकोपर इलाके में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मुफ्ती मौलाना सलमान अजहरी पर 31 जनवरी को गुजरात के जूनागढ़ में हेट स्पीच देने के आरोप के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी।

मौलाना मुफ्ती ने बीती 31 जनवरी को गुजरात के जूनागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके भाषण की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसे विवादित बताया जा रहा है। इसे लेकर मौलाना और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। दो आयोजकों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

मुफ्ती को हिरासत में लेने की खबर फैलते ही घाटकोपर पुलिस स्टेशन पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। थाने के बाहर समर्थकों की भीड़ ने मुफ्ती को रिहा करने की मांग की। जिसके बाद थाने पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। मुफ़्ती सलमान अजहरी पर धारा 153A, 505, 188, 114 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामला दर्ज करने के बाद गुजरात एटीएस आरोपी मुफ्ती को तलाश रही थी। लोकेशन मिलने के बाद गुजरात पुलिस ने मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई के घाटकोपर से हिरासत में लिया। वीडियो के वायरल होने के बाद जूनागढ़ में मुफ्ती के भाषण कार्यक्रम के आयोजकों मोहम्मद यूसुफ मालेक और अजीम हबीब ओडेदारा के साथ अज़हरी पर पुलिस ने धारा 153 बी (विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (2) (सार्वजनिक शरारत के लिए बयान देना) के तहत आरोप लगाए हैं।

Exit mobile version