Site icon ISCPress

देश मे भाजपा नहीं मोदी सरकार, मोदी को बदला जाएगा: राकेश टिकैत

देश मे भाजपा नहीं मोदी सरकार, मोदी को बदला जाएगा: राकेश टिकैत

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा, पंजाब और यूपी के किसान बीते 9 माह से दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे हैं इस दौरान किसानों की सरकार से भी बातचीत के कई दौर चले लेकिन सब बे नतीजा रहे क्योंकि सरकार इन क़ानूनों को रद्द करने के बारे में कह चुकी है

किसान इन तीनों कानूनों को सिर्फ खत्म किए जाने की मांग पर अड़े हैं। ठंडी, गर्मी और बरसात के महीने बीत चुके हैं मगर किसान धरना स्थल खाली करने को तैयार नहीं है।

भारतीय किसान यूनियन के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत इस आंदोलन से किसानों को जोड़ने के लिए महापंचायत और सम्मेलन कर रहे हैं। 5 सितंबर को यूनियन यूनियन ने मुज़फ्फरनगर में किसान महापंचायत का भी आयोजन किया गया था जिसमें काफी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया था।

मुज़फ्फरनगर की महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा था कि ये किसान आने वाले समय में सरकार को बदल कर रख देंगे। इस बीच केंद्र सरकार की ओर से किसानों के हित के लिए एमएसपी में बढ़ोतरी भी की गई, राकेश टिकैत ने उसकी भी आलोचना की। वो बढ़ाई गई एमएसपी को लेकर भी आलोचना करते रहे और ट्विटर पर लिखते रहे।

अब एक बार फिर किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि आंदोलन से बदलेगी देश की व्यवस्था, सरकारी संस्थाओं को बेच रही है सरकार, क्या भाजपा के पास हर हर महादेव का पैटेंट है, हम भगवान राम के वंशज है हमारा गोत्र रघुवंशी, हरियाणा में अधिकारी ने सर फाड़ने का तालिबान आदेश दिया, देश मे भाजपा नहीं मोदी सरकार, मोदी को बदला जाएगा।

राकेश टिकैत के इस ट्वीट को अब तक सैकड़ों लोग रिट्वीट कर चुके हैं और काफी संख्या में लोगों ने इसे लाइक भी किया है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट किया, उसमें लिखा कि हम स्टार नहीं बल्कि हल चलाने वाले किसान है।

Exit mobile version