दिल्ली, कमला मार्केट और चांदनी महल इलाके में भी चलेगा MCD का बुलडोज़र

दिल्ली, कमला मार्केट और चांदनी महल इलाके में भी चलेगा एमसीडी का बुलडोज़र

हाल के दिनों में दिल्ली के कई इलाकों में एमसीडी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बुलडोजर से तोड़फोड़ की कार्रवाई का लोगों ने काफी विरोध जताया था।

दिल्ली में एमसीडी के बुलडोजर पर राजनीति गरमाई हुई है। इसको लेकर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। वहीं इस बीच दिल्ली के कमला मार्केट एरिया और चांदनी महल इलाके में आज एमसीडी का बुलडोजर चलेगा। इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान जेसीबी के साथ भारी पुलिस फोर्स की भी तैनाती रहेगी। हाल ही में दिल्ली के मंगोलपुरी में एमसीडी का आज बुलडोजर पहुंचा था।वहां पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मस्जिद के आसपास तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।

वहीं न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के तैमूर नगर इलाके में भी एमसीडी का बुलडोजर चला था।  स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि इस कार्रवाई को लेकर नोटिस नहीं दिया गया था। इस दौरान स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली थी।  मंगोलपुरी में लोगों ने शिकायत की थी कि एक खास समुदाय के लोगों पर ही एमसीडी की यह कार्रवाई हो रही है।

वहीं इससे पहले दिल्ली के शाहीन बाग में दक्षिणी नगर निगम के अधिकारी बुलडोज़र लेकर हाल ही में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में एमसीडी की कार्यवाही का विरोध किया था और बुलडोजर के आगे सड़क पर बैठ गए थे। इस धरने में महिलाएं भी शामिल थीं। बाद में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी वहां जमा हो गए थे और एमसीडी की कार्रवाई का विरोध किया था।

वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग सहित अन्य क्षेत्रों में चल रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने उस समय सुनवाई करने से इंकार कर दिया था। वहीं दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हिंसा के बाद एमसीडी की ओर से इस तरीके की कार्रवाई देखने को मिली। कुछ देर बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी की कार्रवाई पर रोक लगा दी । उस समय बुलडोजर को वापस जाना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles