मायावती ने फिर साधा मुस्लिम समुदाय पर निशाना, कहा गलती सुधारना होगी

मायावती ने फिर साधा मुस्लिम समुदाय पर निशाना, कहा गलती सुधारना होगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक सीट जीत कर गर्त में पहुंचने वाली बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर मुस्लिम समाज पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भाजपा को हराना है तो मुस्लिम समाज को अपनी भूल सुधारनी होगी ।

भारतीय जनता पार्टी से सांठगांठ के आरोप लगाते हुए मायावती ने समाजवादी पार्टी को भी जमकर खरी खोटी सुनाई । मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा से सांठगांठ करते हुए मुसलमानों को गुमराह कर रही है। अगर भाजपा को हराना है तो मुस्लिम समाज को अपनी भूल सुधारना होगी।

 

मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी मिली भगत खुलकर सामने आ रही है। दोनों दलों ने विधानसभा चुनाव को भी हिंदू मुस्लिम बनाते हुए यहां भय और खौफ का माहौल बनाया जिससे विशेषकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ और समाजवादी पार्टी को एक तरफा वोट देने की भारी भूल की, जिसको सुधार कर ही यहां भाजपा को हराना संभव है।

बता दें कि इस से पहले भी रविवार को मायावती ने अपनी पार्टी बैठक में भाजपा की जीत की लिए मुसलमानों को दोषी ठहराया था। मायावती ने कहा था कि विधानसभा चुनाव के परिणाम से साफ़ हो गया है कि समाजवादी पार्टी के पास ना तो उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की क्षमता है और न ही वह भाजपा को सत्ता में वापसी करने से रोकने में सक्षम है। भाजपा को सिर्फ बसपा ही सत्ता से बेदखल कर सकती है।

बता दें कि कभी उत्तर प्रदेश एम् बहुमत की सरकार चलने वाली मायावती को पार्टी को प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक सीट मिल पायी है। मायावती ने रविवार को पार्टी की बैठक में भाजपा की जीत का दोष मुसलमानों को दिया था और पार्टी में फेरबदल करते हुए अपने भतीजे को पार्टी का राष्ट्रिय को आर्डिनेटर बनाया था।

आज़म गढ़ में होने वाले संभावित लोकसभा उपचुनाव के लिए इस बैठक में ही AIMIM छोड़ कर आए गुड्डू जमाली को पार्टी का प्रत्याशी भी बनाया गया है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles