मौलाना शोएब कासमी, देश भर में किसी खास एजेंडे के तहत किए गए हैं दंगे

मौलाना शोएब कासमी, देश भर में किसी खास एजेंडे के तहत किए गए हैं दंगे

जमीयत ए ओलामा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना शोएब कासमी ने कहा मदनी और ओवैसी जैसे लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं बच्चों को दंगे करने के लिए छोड़ दिया अब सबके सब गायब हो गए।

पैगंबर मोहम्मद साहब पर बीजेपी के नेताओं की विवादित टिप्पणियों के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन और हिंसा की घटनाए सामने आ रही है और अब सरकार उन के घरों पर बुलडोजर चला रही है जिस जमीयत ए ओलामा ए हिंद ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। जमीयत ए ओलामा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना शोएब कासमी ने आज कहा कि देश के अधिकतर मुस्लिम संगठन केवल 20 करोड़ मुसलमानों की बात करते हैं,135 करोड़ भारतीयों को बात नहीं करते।

10 जून को पूरे देश में एक ही तरह से धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। यह दंगे किसी एजेंडे के तहत किए गए। मदनी और ओवैसी जैसे लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, अब सबके सब गायब हो गए और बच्चों को दंगे करने के लिए छोड़ दिया। कासमी ने कहा कि किसी भी बड़े संगठन ने इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व नहीं किया आम मुसलमानों को मरने के लिए छोड़ दिया। हम किसी भी तरह की हिंसा के पक्ष में नहीं हैं। इस्लाम मे लिखा हुआ है कि हिंसा किरना कितना बड़ा जुर्म है।

उन्होंने कहा कि अन्याय करने वाले भी यही हैं, लुटेरे भी यही हैं। अरब देशों को कहते हैं कि यहां अन्याय हो रहा है। आगे हम ऐसे लोगों का विरोध करेंगे। देश के अंदर और बाहरी ताकतें मिलकर देश के खिलाफ काम कर रही हैं। ये हमारे देश का अंदरूनी मामला है।

जमीयत ए ओलामा ए हिंद के महसचिव कारी जलील चिश्ती ने कहा कि हमारा मकसद तमाम नफरतों को दूर करना है। जो लोग 20 करोड़ की बात करता हैं और उनको बहकाते हैं वे राष्ट्रवादी नहीं हैं। इस वतन से मोहब्बत करना हमारा ईमान है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles