नंदीग्राम दिवस पर जनता के बीच पहुंची ममता, दर्द में हूँ लेकिन लोगों का दर्द ज़्यादा

बंगाल विधानसभा चुनाव में देश भर के लिए चर्चा का विषय बनी नंदीग्राम में घायल होने के चार दिन बाद ममता बनर्जी एक बारे फिर चुनाव मैदान में उतर आई हैं।
पिछले सप्ताह नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें लगी चोट के बाद वह आज पहली बार लोगों के सामने आई। बुधवार को नंदीग्राम से चुनावी पर्चा भरने के बाद, वह कार के फुटबॉर्ड पर खड़ी होकर लोगों का अभिनंदन कर रही थीं, तभी भीड़ ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके पैर में चोट पहुंची थी।

इस घटना के चार दिन बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत की। व्हीलचेयर पर बैठी ममता ने कोलकाता में एक रोड शो का नेतृत्व किया। बनर्जी के साथ टीएमसी के वरिष्ठ नेता थे और वह हाथ जोड़कर भीड़ का अभिवादन स्वीकार करते हुए दिखीं जबकि सुरक्षाकर्मी उनकी व्हीलचेयर को पकड़ कर आगे बढ़ा रहे थे। बनर्जी ‘नंदीग्राम’ दिवस के मौके पर मायो रोड से हाजरा मोड़ तक पांच किलोमीटर लंबे रोड शो में शामिल हुईं। मुख्यमंत्री बनर्जी ने रैली में कहा, ‘अगर लोग हमें वोट देते हैं, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि लोकतंत्र वापस लौटे। बंगाल के खिलाफ सभी साजिशों को नष्ट किया जा सकता है। मैं विश्वास दिलाती हूं कि मैं व्हील चेयर पर टूटे पैर के साथ प्रचार करूंगी। खेला होबे। एक घायल बाघ सबसे खतरनाक जानवर है।’

 

याद रहे कि तृणमूल कांग्रेस 14 मार्च को ‘नंदीग्राम दिवस’ के तौर पर मनाती है। पार्टी 2007 में जमीन अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान 14 मार्च को पुलिस की गोलीबारी में मारे गए 14 ग्रामीणों की याद में यह दिवस मनाती है। मौके पर पहुंचने से कुछ मिनट पहले बनर्जी ने ट्वीट किया, “ हम बिना डरे लड़ाई जारी रखेंगे। मुझे अब भी बहुत दर्द है, लेकिन मुझे मेरे लोगों का दर्द इससे कहीं ज्यादा महसूस होता है। अपनी पवित्र भूमि की सुरक्षा करने की लड़ाई में, हमने बहुत कुछ सहन किया है तथा और सहन करेंगे लेकिन हम कायरता से कभी नहीं झुकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles