ममता बनर्जी ने 8-चरणों में विधानसभा चुनाव पर उठाए सवाल

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव के ऐलान से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क गई हैं. ममता ने शुक्रवार को 5 राज्यों के चुनाव का ऐलान के बाद प्रेस कान्फ्रेंस कर चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल उठाए. उन्होंने ने कहा है कि कि 8 चरणों में चुनाव में किसे फायदा पहुंचाने के लिए रखा गया है ये सबको मालूम है ।

बता दें कि 294 सीटों वाले विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 27 मार्च (30 सीटें), 1 अप्रैल (30 सीटें), 6 अप्रैल (31 सीटें), 10 अप्रैल (44 सीटें), 17 अप्रैल (45 सीटें) और 22 अप्रैल (43 सीट ), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होंगें और वोटों की मतगणना पश्चिम बंगाल में दो मई को की जाएगी।

ग़ौरतलब है कि 2011 में तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में इतिहास बनाया था। ममता बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी ने 34 साल बाद वाम सरकार को उखाड़ फेंका था। तब से, ममता बनर्जी दो बार बंगाल की मुख्यमंत्री रही हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दीदी इस बार जीत की हैट्रिक लगा पाएगीं या फिर बंगाल में भगवा लहराएगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें इस बात का संदेह है कि तारीखों का ऐलान बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सुझावों के आधार पर किया गया है।

भाजपा 200 सीटें जीतने का कर रही दावा

केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा 2019 के लोकसभा चुनावों के परिणामों के आधार पर उत्साह से भरी है। भाजपा ने बार-बार दावा किया है कि वह 294 सीटों वाली विधानसभा में 200 सीटें जीतेंगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें इस बात का संदेह है कि तारीखों का ऐलान बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सुझावों के आधार पर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles