Site icon ISCPress

ममता बनर्जी ने वेस्ट बंगाल के लिए मोदी सरकार से 5 करोड़ वैक्सीन मांगी

देश में कोरोना से तबाही मची है लेकिन प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक केंद्र सरकार बंगाल चुनाव में व्यस्त है। लगभग सभी राज्य कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन से बुरी तरह से प्रभावित हैं। देश में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

नेताओं की रैलियां जारी है और कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने राज्य सरकार के सामने दोहरा संकट खड़ा कर दिया है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखते हुए राज्य सरकार के लिए केंद्र से कई मांगें की हैं। रिपोर्ट के अनुसार ममता ने अपने पत्र में पीएम से कई खास मांगे की हैं। इनमें से ज्यादातर मांगे कोरोना वैक्सीन को लेकर ही हैं।

मोदी को लिखे पत्र में ममता बनर्जी ने पांच करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज की मांग की है। उन्होंने लिखा राज्य में कोरोना के हालात को देखते हुए पश्चिम बंगाल को 5.4 करोड़ कोविड वैक्सीन की सप्लाई तुरंत की जाए। ममता ने पीएम को पत्र लिखकर रेमेडीसविर और टोसीलिज़ुमाब दवा की भी मांग की है।

ममता बनर्जी ने मोदी को लिखे पत्र में राज्य में ऑक्सीजन की कमी से अवगत कराया। उन्होंने पीएम से निवेदन किया कि जितना जल्दी संभव हो पश्चिम बंगाल को ऑक्सीजन की पूर्ति की जाए।

Exit mobile version