महाराष्ट्र: नासिक में ऑक्सीजन की बढ़ाई टेंशन

नासिक: Covid-19 In India: पूरे भारत में कोरोना (Corona Virus) की दूसरी लहर चल रही है जो पहली लहर से ज़्यादा ख़तरनाक दिखाई दे रही है कल महाराष्ट्र की खबर थी कि राज्य के स्वाथ्य मंत्री ने कहा था कि महाराष्ट्र में सिर्फ एक हफ्ते का कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का स्टॉक बचा है और अब महाराष्ट्र के नासिक जिले में अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर ही खत्म हो रहे हैं.

हालात ऐसे हैं कि वेंटिलेटर पर मरीजों के लिए भी ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है और बस अगले कुछ घंटों के लिए ऑक्सीजन बचा हुआ है. निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को बुलाकर दूसरे जगह शिफ्ट करने की मांग अस्पताल प्रशासन की ओर से की जा रही है, लेकिन कहीं भी ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है.

बता दें कि नासिक के सुविचार अस्पताल में 6 मरीज वेंटिलेटर हैं जिनके लिए केवल आज शाम तक का ऑक्सीजन स्टॉक मौजूद है, जिससे वहां पर भर्ती मरीज़ों के परिवार वाले बहुत परेशान नज़र आ रहे हैं परिवार वालों को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करना चाहिए अस्पताल के डॉक्टर परिजनों से मरीज को कहीं और शिफ्ट करने को कह रहे हैं ले जाने को कह रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि वो ऑक्सीजन का इंतजाम कर रहे हैं लेकिन कहीं उपलब्ध नहीं है.

NDTV के अनुसार नासिक में कोरोना के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवा REMDESIVIR का स्टॉक भी खत्म हो गया है. आज यहां सीबीएस रोड पर सुबह 4 बजे से ही लोग लाइन लगाकर यह दवा खरीदने की कोशिश कर रहे थे, हालांकि, जिस मेडिकल शॉप पर वो खड़े थे, वहां भी आज बोल दिया गया है कि यहां दवा खत्म हो चुकी है. यहां पर दवा लेने के लिए 40 से 50 किलोमीटर दूर से लोग आए थे क्योंकि यह दवा कहीं नहीं मिल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles