मणिपुर की तरह हरियाणा की क़ानून व्यवस्था भी चौपट: मायावती

मणिपुर की तरह हरियाणा की क़ानून व्यवस्था भी चौपट: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने हरियाणा में हुई हिंसा को शर्मनाक बताया और कहा, दंगा और हिंसा का राजनीतिक और संकीर्ण स्वार्थ की पूर्ति के लिए इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। मायावती ने कहा कि लोगों की जान-माल और मजहब की सुरक्षा करना सरकार का काम होता है। सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, जैसा कि बसपा की सरकार ने चार बार करके दिखाया है।

उन्होंने कहा, यूपी में हमारी चार बार सरकार रही तो हमने लॉ एंड ऑर्डर को ठीक करके दिखाया है। हरियाणा की सरकार को प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव और आपसी भाई चारे के लिए कोशिशें करनी चाहिए। इसके लिए केंद्र सरकार को भी आगे आना चाहिए ताकि हालात खराब न हो।

मायावती ने मणिपुर और हरियाणा की हिंसा के साथ पिछले दिनों हुई तमाम घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीतिक और संकीर्ण स्वार्थों की पूर्ति के लिए ऐसी चीज़ों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

हरियाणा के नूंह में विश्व हिन्दू परिषद की यात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। बसपा सुप्रीमो (BSP) कहा कि जब राज्य सरकार इस तरह के कार्यक्रमों को सुरक्षा नहीं दे सकती है तो फिर वो ऐसे आयोजनों की इजाजत क्यों देती हैं।

मायावती ने कहा कि नूंह हिंसा के बाद अब दिल्ली और यूपी के भी कई हिस्सों में रेड अलर्ट है जो शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सही कदम है ,उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करती हूं कि वो शांति व्यवस्था बनाए रखें। बता दें कि नूंह हिंसा के बाद मेवात के सटे यूपी के मथुरा, आगरा जैसे जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। सीमावर्ती इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles