Site icon ISCPress

कोरोना वैक्सीन के ऑर्डर में मामले में भारत पहले नंबर पर, जाने कितने लोगों का हो सकेगा टीकाकरण

ख़बर आ रही है कि कोरोना वैक्सीन जल्द ही बाजार में आने वाली है इसलिए कोरोना वैक्सीन के लेकर भारत सरकार की तैयारियों भी तेज़ हो गई है इस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना वैक्सीन अभी बाजार में आई भी नहीं है इसके बावजूद सरकार ने 1.6 अरब वैक्सीन का ऑर्डर दे दिया है।

आपको बता दें कि वैक्सीन के ऑर्डर में मामले में भारत पहले नंबर पर है। एक व्यक्ति को दो डोज के हिसाब से इतनी खुराक से 80 करोड़ यानी 60 फीसद आबादी का टीकाकरण हो सकेगा। आबादी के 60 फीसद लोगों का टीकाकरण हर्ड इम्युनिटी विकसित करने के लिए पर्याप्त है।

अमेरिका के ड्यूक यूनिवर्सिटी ग्लोबल हेल्थ इनोवेशन सेंटर का कहना है कि भारत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी -एस्ट्राजेनेका से 50 करोड़, अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स से एक अरब और रूस की स्पुतनिक-5 वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है। हर दो हफ्ते में अपडेट किए जाने वाले ‘लांच एंड स्केल स्पीडोमीटर’ विश्लेषण के मुताबिक, 30 नवंबर तक भारत ने तीन टीकों की 1.6 अरब खुराक के लिए सौदा पक्का कर लिया था।

कोरोना वायरस संक्रमण से अपने लोगों को बचाने के लिए सभी देश रणनीतिक मोर्चे पर पूरी तैयारी कर रहे हैं। विश्लेषण में कहा गया है कि भारत और ब्राजील जैसे देश जहां टीका उत्पादन की क्षमता है, उन्हें सौदा करने में आसानी हो रही है। भारत ने जिन भी टीकों के लिए ऑर्डर किया है, उन सबका उत्पादन भारतीय कंपनियां कर रही हैं।

Exit mobile version