ISCPress

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने इस बैठक में वैक्सीन को लेकर बड़ी बात कहते हुए बताया कि हम कोरोना वैक्सीन पाने की दहलीज पर खड़े हैं. और कुछ हफ्तों में ही वैक्सीन आने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी साफ़ साफ़ बताया कि सबसे पहले ये वैक्सीन किसको मिलेंगे उन्होंने कहा कि सबसे पहले ये वैक्सीन हेल्थ वर्कर, डॉक्टर, मरीजों और बुज़ुर्गों को दी जाएगी.
प्रधान मंत्री कि इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि अगले कुछ हफ्तों में कोविड-19 की वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी. पीएम ने कि देश में करीब आठ ऐसी वैक्सीन का भी ज़िक्र किया जिनका ट्रायल अलग-अलग स्टेज पर है. फिलहाल भारत में तीन अलग-अलग वैक्सीन का ट्रायल अलग-अलग चरणों में है. पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं और इसके लिए देश में कोल्ड चेन की व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार हर किसी का सुझाव ले रही है और उसके अनुसार ही आगे बढ़ रही है. वैक्सीन को लेकर किसी तरह की अफवाह ना फैले और राष्ट्रहित सबसे अधिक हो, ऐसे में राजनीतिक दलों को जागरुक होना होगा.

साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर जो विश्वास सभी दलों के नेताओं ने जताया है, उससे कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को और मजबूती मिलेगी.

पीएम ने कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात हुई है और टीकाकरण को लेकर सभी ने अहम सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले मेड इन इंडिया के तहत वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों से बात हुई थी. हमारे वैज्ञानिक अपनी वैक्सीन को लेकर बहुत आश्वस्त हैं. पीएम ने कहा कि अभी कुछ वैक्सीन के नाम दुनियाभर में चल रहे हैं लेकिन सबकी नजरें सबसे सस्ती वैक्सीन पर टिकी है. इस दिशा में पूरी दुनिया की नजरे भारत पर भी टिकी हैं.

Exit mobile version