दिल्‍ली हिंसा के बाद किसान आंदोलन में पड़ी फूट, दो गुटों ने आंदोलन से अपने को अलग किया

दिल्ली-पंजाब बॉर्डर पर किसान पिछले 2 महीने से भी अधिक समय से के रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं इसी बीच खबर आ रही है कि ट्रैक्टर रैली में हिस्सा होने के बाद किसान संगठनों में बड़ी फूट पड़ गई है। जिसके चलते गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे राष्ट्रीय किसान आंदोलन संगठन के मुखिया वीएम सिंह ने धऱना-प्रदर्शन खत्‍म करने का ऐलान किया है। वहीं, दूसरी तरफ़ दिल्ली-नोएडा स्थित चिल्‍ला बॉर्डर पर धरना दे रहे भानू गुट ने भी धरना खत्‍म करने का ऐलान कर दिया है ।

बताया जा रहा है कि ये दोनों गट लाल किले पर दूसरे रंग का ध्‍वज फहराए जाने से नाराज़ है जिस वजह से आंदोलन खत्म कर रहे हैं

गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान नेता वीएम सिंह ने कहा है कि वो आज गाजीपुर बॉर्डर पर से हट जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा: राष्ट्रीय किसान आंदोलन संगठन अब इस आंदोलन का हिस्सा नहीं है। कल की हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि जो भी इसके जिम्मेदार हैं उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles