उत्तराखंड , कुछ घंटों के लिए आए केजरीवाल ने दुखती रग छेड़ी

उत्तराखंड , कुछ घंटों के लिए आए केजरीवाल ने दुखती रग छेड़ी  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल देहरादून में प्रेस कांफ्रेंस कर जनता की दुखती रग पर हाथ रख दिया।

उत्तराखंड की अपनी कुछ घंटों की यात्रा में देहरादून में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने पहली अपनी बात की फिर मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब दिए।

अपने कुछ घंटों के सफर में ही केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता की दुखती रग को दबा दिया साथ ही इन रगों के दर्द से निजात पाने का फार्मूला बताते हुए गेंद जनता के पाले में ही डाल दी ।

देहरादून में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे केजरीवाल ने पहले अपनी बात की और फिर सवालों के जवाब दिए। केजरीवाल ने कहा कि पिछले बीस साल से उत्तराखंड की जनता कांग्रेस और भाजपा जैसे दो पाटों के बीच पिस रही है। न बिजली है न पानी और सड़क। स्कूल और अस्पतालों का हाल बुरा है। दोनों दलों के नेताओं ने कुदरत के इस खजाने को दोनों हाथों से लूटा है।

केजरीवाल ने कहा कि यहां भी दिल्ली जैसे अस्पताल, स्कूल और सड़कों के सपनों का साकार किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए दिल्ली सरकार जैसी इच्छाशक्ति चाहिए।

आप फ्री बिजली कैसे देंगे, इसके लिए पैसा कहां से आएगा? पत्रकारों के इस सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि देश में अकेली दिल्ली सरकार मुनाफे में चल रही है। ऐसा यहां भी किया जाएगा। उत्तराखंड राज्य का बजट 50 हजार करोड़ का है। इसमें से फ्री बिजली के लिए 1200 करोड़ निकालना कोई कठिन काम नहीं है।

निजी स्कूलों की मनमानी के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार ने न तो फीस बढ़ने दी और न सुविधाएं कम होने दी। इतना ही नहीं, जिन स्कूलों ने ज्यादा फीस ले ली थी, उसे अभिभावकों को वापस कराया गया। यहां तो पता नहीं किस-किस के नाम पर निजी स्कूल पैसा वसूल रहे हैं। आप की सरकार इन्हें सबक सिखा देगी।

केजरीवाल ने बेरोजगारी के सवाल पर कहा कि आप ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। अगले दौरे में वे खुद बताएंगे कि उत्तराखंड में बेरोजगारी पर किस तरह से नियंत्रण करके युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इस प्लान पर अभी और गहन मंथन चल रहा है।

पेट्रो पदार्थों की बढ़ती कीमतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मनमाने टैक्स लगा रही है और राज्यों से टैक्स कम करने की सलाह दे रही है। राज्यों के संसाधन सीमित है। केंद्र को टैक्स कम करना चाहिए।

केजरीवाल की निगाहें प्रदेश में बढ़ते दल बदल पर भी हैं। उन्होंने आप में ईमानदार नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस में रहते हुए कुंठित हो चुके लेकिन ईमानदार लोगों का आप में स्वागत है। सभी को साथ लेकर शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles